img-fluid

गाजा की नाकाबंदी तोड़ने निकले कार्यकर्ताओं के काफिले पर ड्रोन हमला, कई नौकाएं हुईं क्षतिग्रस्त

September 24, 2025

एथेंस। गाजा पट्टी (Gaza Strip) की इस्राइली नाकाबंदी (Israeli Blockade) को तोड़ने के लिए रवाना हुए अंतरराष्ट्रीय कार्यकर्ताओं के बेड़े (फ्लोटिला) पर मंगलवार देर रात ड्रोन (Drone) से हमला हुआ। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह हमला ग्रीस के दक्षिणी समुद्री क्षेत्र (Southern Ocean Region) में हुआ। ग्लोबल सुमूद फ्लोटिला नाम के इस काफिले के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनके संचार सिस्टम (Communication Systems) को जाम कर दिया गया और कम से कम 13 धमाकों की आवाजें सुनी गईं। उनका दावा है कि ड्रोन या विमान से अज्ञात वस्तुएं 10 से अधिक नौकाओं पर गिराई गईं।


हालांकि, इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन कई नौकाएं क्षतिग्रस्त हुईं और संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। सोशल मीडिया पर फ्लोटिला ने एक छोटा वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक नौका के पास विस्फोट होता हुआ दिखाई दे रहा है। ग्रीस के तटरक्षक बल ने बताया कि उन्हें कोई आपातकालीन कॉल प्राप्त नहीं हुई। इस्राइली सेना ने इस घटना पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इस बेड़े में अलग-अलग देशों से आई दर्जनों नौकाएं शामिल हैं। ये नौकाएं प्रतीकात्मक मात्रा में खाद्य सामग्री और दवाइयां गाजा के लोगों के लिए ले जा रही हैं। इस्राइली विदेश मंत्रालय का आरोप है कि इस अभियान का आयोजन करने वालों का संबंध हमास से है। मंत्रालय का कहना है कि कार्यकर्ताओं को गाजा जाने की बजाय इस्राइल के अशकेलोन बंदरगाह पर सामान उतार देना चाहिए, जिससे इस्राइल की जांच के बाद मदद को गाजा तक पहुंचाया जा सके।

Share:

  • IRCTC घोटाले में 13 अक्टूबर को फैसला, लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव को कोर्ट में रहने का आदेश

    Wed Sep 24 , 2025
    नई दिल्ली। IRCTC घोटाला (Scam) मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी यादव, तेजस्वी यादव और बाकी के खिलाफ आरोप (Blame) तय करने को लेकर राउज एवेन्यु कोर्ट (Rouse Avenue Court) 13 अक्टूबर को आदेश सुनाएगा। कोर्ट ने सभी आरोपियों (Accused) को व्यक्तिगत रूप से उस दिन पेश होने को कहा है। सीबीआई ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved