img-fluid

इराक के प्रधानमंत्री मुस्‍तफा अल कदीमी के घर पर ड्रोन लदे विस्फोटक से हमला

November 07, 2021

बगदाद। इराक (Iraq) के प्रधानमंत्री मुस्‍तफा अल कदीमी (PM Mustafa Al Kadhimi) के घर पर हमला(home attack) किया गया है. इस हमले को ड्रोन में लदे विस्‍फोटक (Drone-laden explosive attack) के जरिये अंजाम दिया गया, जिस समय यह हमला हुआ उस समय पीएम कदीमी (PM Kadhimi) घर पर ही मौजूद थे. इराकी सेना (Iraqi army) ने इस हमले को असफल हमला करार दिया है. हालांकि इराकी प्रधानमंत्री पूरी तरह से सुरक्षित (PM completely safe) हैं. वहीं बगदाद के ग्रीन जोन क्षेत्र के बाहर डेरा डाले ईरान समर्थक शिया लड़ाकों के समर्थकों और दंगा विरोधी पुलिस के बीच शुक्रवार को झड़प हुई थी, जो बाद में हिंसक हो गई.



इस घटना में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे, जिनमें ज्यादातर इराकी सुरक्षा बलों के सदस्य हैं. प्रदर्शनकारियों ने पिछले महीने के संसदीय चुनावों के परिणामों में मिली हार को खारिज कर दिया. चुनाव में ईरान समर्थक लड़ाकों को सबसे बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा था. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार तड़के झड़प में घायल हुए लोगों में ज्यादातर दंगा रोधी पुलिस बल के सदस्य थे. यह स्पष्ट नहीं है कि शुक्रवार को झड़प किस वजह से हुई. तीन सप्ताह से अधिक समय से ग्रीन जोन क्षेत्र के बाहर डेरा डाले प्रदर्शनकारियों की रैलियों के बीच इराकी बलों के साथ झड़प के एक दिन बाद शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों और इराकी बलों के बीच गोलीबारी की खबरें आईं.
संयुक्त सुरक्षा अभियान कक्ष ने एक बयान में कहा कि इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने शुक्रवार की हिंसा की जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि झड़प किस वजह से हुई और किसने गोली नहीं चलाने के आदेश का उल्लंघन किया.

Share:

  • मध्‍य प्रदेश के कृषि मंत्री का दावा- 3 साल में देश से गायब हो जाएगी गरीबी

    Sun Nov 7 , 2021
    जबलपुर। गरीबी एक ऐसा दंश है जिसे दूर करने के सैकड़ों असफल प्रयास किए गए, लेकिन आज भी देश में यह परेशानी बनी हुई है. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों की फेहरिस्त भी कितनी बड़ी इस बात का भी आईना खुद सरकारी आंकड़े बताते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved