
इंदौर। शहर (Indore) में दिवाली (Diwali) के दिन तीन हत्याएं होने के बाद पुलिस एक बार फिर जागी और ऐसे हॉट स्पॉट (hotspots) चिह्नित किए जहां अपराध होते हैं। इसके बाद तीन थानों के 18 हॉट स्पॉट पर ड्रोन (Drones) से निगरानी कर चेकिंग की गई और दर्जनों बदमाशों को पकड़ा गया।
दिवाली के दिन आजाद नगर, एमआईजी और द्वारकापुरी में तीन हत्या की घटनाएं हुई थीं, जिसके बाद पुलिस की निगरानी पर सवाल खड़े हो रहे थे। इसके चलते कल झोन-2 में खजराना, कनाडिय़ा और तिलक नगर थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारी सक्रिय हुए और फिर यहां ऐसे हॉट स्पॉट को चिह्नित किया गया, जहां आपराधिक घटनाएं होती हैं। तीन थानों में ऐसे 18 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए और रात को यहां चेकिंग की गई। इसके लिए पुलिस ने ड्रोन भी उड़ाए, ताकि सूनसान और संकरे क्षेत्र से बदमाश पुलिस की चेकिंग से बचकर नहीं निकल सकें। इस दौरान पुलिस ने सभी हॉट स्पॉट से तीन दर्जन से अधिक बदमाशों को पकड़ा। इनमें कोई चाकू के साथ पकड़ाया तो कुछ बदमाश पुराने अपराधी हैं, जो शराब के नशे में मिले। इन सभी को थाने ले जाया गया। इनमें से कुछ पर सीधे कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया तो कुछ का नए सिरे से डोजियर भरवाया गया, ताकि वे यदि कोई अपराध करते हैं तो उनको तुरंत पकड़ा जा सके।