img-fluid

इन्दौर में एक ही दिन में तीन हत्याओं के बाद 18 हॉट स्पॉट पर ड्रोन से निगरानी कर चेकिंग

October 23, 2025

इंदौर। शहर (Indore) में दिवाली (Diwali) के दिन तीन हत्याएं होने के बाद पुलिस एक बार फिर जागी और ऐसे हॉट स्पॉट (hotspots) चिह्नित किए जहां अपराध होते हैं। इसके बाद तीन थानों के 18 हॉट स्पॉट पर ड्रोन (Drones) से निगरानी कर चेकिंग की गई और दर्जनों बदमाशों को पकड़ा गया।



दिवाली के दिन आजाद नगर, एमआईजी और द्वारकापुरी में तीन हत्या की घटनाएं हुई थीं, जिसके बाद पुलिस की निगरानी पर सवाल खड़े हो रहे थे। इसके चलते कल झोन-2 में खजराना, कनाडिय़ा और तिलक नगर थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारी सक्रिय हुए और फिर यहां ऐसे हॉट स्पॉट को चिह्नित किया गया, जहां आपराधिक घटनाएं होती हैं। तीन थानों में ऐसे 18 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए और रात को यहां चेकिंग की गई। इसके लिए पुलिस ने ड्रोन भी उड़ाए, ताकि सूनसान और संकरे क्षेत्र से बदमाश पुलिस की चेकिंग से बचकर नहीं निकल सकें। इस दौरान पुलिस ने सभी हॉट स्पॉट से तीन दर्जन से अधिक बदमाशों को पकड़ा। इनमें कोई चाकू के साथ पकड़ाया तो कुछ बदमाश पुराने अपराधी हैं, जो शराब के नशे में मिले। इन सभी को थाने ले जाया गया। इनमें से कुछ पर सीधे कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया तो कुछ का नए सिरे से डोजियर भरवाया गया, ताकि वे यदि कोई अपराध करते हैं तो उनको तुरंत पकड़ा जा सके।

Share:

  • दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12 घंटे का सफर ट्रेन 15 घंटे लेट, 27 घंटे में इंदौर पहुंची

    Thu Oct 23 , 2025
    वृंदावन के पास मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण लेट हुई ट्रेन  परसों रात दिल्ली से निकली थी, कल सुबह के बजाय देर रात पहुंची इंदौर, इंदौर से वापसी में दिल्ली जाने वाली ट्रेन भी 9 घंटे देरी से निकली, आने और जाने वाले यात्रियों को उठाना पड़ी भारी परेशानी इंदौर। दिल्ली से इंदौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved