img-fluid

सूखे से जूझ रहे इंदौर को मिली राहत, मौसम ने ली करवट, बरसा पानी

July 21, 2025

इंदौर। जुलाई की शुरुआत से अब तक सूखे मौसम से जूझ रहे इंदौर (Indore) में सोमवार दोपहर बाद मौसम (Weather) ने अचानक करवट ली। दोपहर 3 बजे के बाद शहर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली और मौसम में ठंडक घुल गई। आधे इंंदौर में तेज बारिश हुई और आधा इंदौर सूखा रहा।

बंगाली, रीगल, राजबाड़ा वाले क्षेत्र में तेज बारिश हुई और विजय नगर, देवास नाका वाला क्षेत्र सूखा रहा। यहां पर बादल आए पर बरसे नहीं। हालांकि बारिश ने एक बार फिर से इंदौर की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। कई जगह लंबा जाम लग गया तो कई जगह गाड़ियां गड्ढों में गिर गई। खजराना चौराहे के पास में तो एक कार ही बड़े गड्ढे में उतर गई।


सुबह से ही तेज धूप और उमस भरा वातावरण बना हुआ था। हालांकि, दोपहर होते-होते आसमान में बादल मंडराने लगे और कुछ ही देर में राजवाड़ा, पलासिया, भंवरकुआं, एमजी रोड और विजय नगर जैसे प्रमुख इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात बाधित हुआ। दोपहिया वाहन चालकों को फिसलन भरी सड़कों से गुजरने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने निचले इलाकों में जलभराव की आशंका को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। दोपहर की बारिश का असर सामान्य जनजीवन पर भी दिखा। स्कूलों से छुट्टी के समय बच्चों को घर पहुंचाने में परिजनों को दिक्कत हुई। वहीं, कई निजी कार्यालयों से कर्मचारी समय से पहले ही घर निकल गए ताकि वे भारी बारिश में फंसे न रहें। शहरवासियों को जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली, वहीं जलभराव और ट्रैफिक की समस्या ने परेशान भी किया। फिलहाल, सभी की निगाहें अगले 24 घंटे के मौसम पर टिकी हैं।

Share:

  • चुनाव से पहले JDU को तगड़ा झटका, पूर्व MLC सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल

    Mon Jul 21 , 2025
    पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जदयू को करारा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। विनोद कुमार सिंह ने अपने समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। इससे पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved