img-fluid

क्रिकेट खेल रहे लडक़ों पर नशेडिय़ों ने किया पथराव, बाइक जलाई

December 23, 2025

इंदौर। चिमनबाग मैदान (Chimanbagh Ground) पर कल रात क्रिकेट (cricket) खेल रहे लडक़ों के साथ कुछ नशेडिय़ो (Drug addicts) ने मारपीट की और उन पर पथराव किया। यही नहीं एक युवक की मोटरसाइकिल (motorcycle) भी जला दी।



पुलिस एमजी रोड ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एमजी रोड थाना प्रभारी विजय सिसोदिया ने बताया कि पुलिस ने स्नेहलतागंज निवासी अल्ताफ शेख पिता मोहम्मद सलीम शेख की रिपोर्ट पर तीन आरोपी प्रतीक पिता मंगेश पवार, परितोष पिता ललित चौधरी एवं रवींद्र पिता कमल कुशवाह निवासी सबनीश बाग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अल्ताफ अपने साथियों के साथ चिमनबाग मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। इसी बीच तीनों नशेडिय़ों ने उन पर पथराव किया। जिस पर वह भाग गए थे। बाद में जाकर देखा तो उसकी गाड़ी जल रही थी, जिसे बाद में पुलिस ने बुझाया।

Share:

  • इंदौर : पलासिया चौराहे पर हेलमेट जागरूकता अभियान...

    Tue Dec 23 , 2025
    इंदौर. पलासिया चौराहे (Palasia Chowk) पर हेलमेट जागरूकता (Helmet awareness) अभियान के दौरान पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनाए और जिन वाहन चालकों ने हेलमेट लगाए थे उन्हें सम्मानित किया.  
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved