
इंदौर। महू (Mhow) में रात को नशेडिय़ों ने खूब उत्पाद मचाते हुए पथराव कर दिया। हालांकि रहवासियों ने उन्हें खदेड़ा और पुलिस (Police) को बुलाया। मिली जानकारी के अनुसार महू के छोटा तेली मोहल्ला सात रास्ता में रात को नशेडिय़ों ने जमकर पत्थरबाजी की। इस दौरान रहवासी उन्हें पकडऩे के लिए दौड़े तो वे भाग गए। इसके बाद रहवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नशेडिय़ों की खोजबीन की, लेकिन वे नहंी मिले। काफी देर तक पुलिस इलाके में गस्त करती रही। इस मामले में अभी तक किसी ने किसी प्रकार की एफआईआर दर्ज नहीं करवाई है। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) कैमरों में कैद हो गई है, जिसके फुटेज वायरल हो रहे हैं।

बर्थडे पार्टी से घर जा रहे युवक पर हमला
बर्थडे पार्टी से घर जा रहे युवकों पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया। घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि सुंदर नगर भट्टे की घटना है। सुजल और आयुश निवासी कुंदन नगर रात को दोस्त के जन्मदिन पार्टी से घर लौट रहे थे। दोनों को आधा दर्जन बदमाशों ने रास्ते में घेर लिया और रुपए मांगते हुए मोबाइल छीनने लगे। दोनों ने रुपए देने से इनकार किया तो उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया और पथराव भी किया। दोनों युवकों ने खुद को जैसे-तैसे बचायाा और भागे। बाद में परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved