img-fluid

रुपयों के लिए नशेडिय़ों ने चाकू चलाए, एक युवक घायल

August 14, 2023

इन्दौर (Indore)। एमआईजी क्षेत्र में कल नशे के लिए रुपयों की मांग करते हुए आरोपी ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने चाकू से वार करने के बाद घायल युवक पर ईंट-पत्थर भी बरसाते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी है। नेहरू नगर में रहने वाले योगेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि कल वह घर के पास से अपने गंतव्य की ओर जा रहा था, तभी उसे सोमनाथ की जूनी चाल में रहने वाले अंकित, अमन, पिन्टू और कपिल उर्फ अब्बू ने रोका और शराब का नशा करने के लिए 2 हजार रुपयों की मांग करने लगे।


आरोपियों को रूप देने से इनकार करते ही आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान अंकित ने जेब से चाकू निकाला और योगेश पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। अंकित के अन्य दोस्तों ने घायल पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिए, जिससे उसे शरीर पर कई जगह चोंट आई। घायल को परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया। पुलिस ने आरोपियों पर अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

Share:

  • गोवा और बेलगाम की उड़ानें निरस्त

    Mon Aug 14 , 2023
    नागपुर उड़ान साढ़े तीन घंटे लेट रात 1.15 बजे इंदौर पहुंची, यात्री परेशान इन्दौर (Indore)। इंदौर से उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला लगातार जारी है। कल एलायंस एयर ने एक बार फिर गोवा की और स्टार एयर ने बेलगाम की जाने और आने वाली उड़ानों को निरस्त कर दिया, वहीं इंडिगो की नागपुर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved