
नई दिल्ली। कैमिस्ट और दवा विक्रेताओं की शीर्ष संस्था ऑल इंडिया आर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) ने अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस को ई-मेल किया है। साथ ही अमेजन की भारतीय इकाई के सीइर्ओ अमित अग्रवाल को भी उसकी एक प्रतिलिपि मेल की भेजी है।
एआईओसीडी ने ई-मेल के माध्यम से कहा कि ऑनलाइन दवाईयों की बिक्री भारत में बहुत विवादास्पद रही है। इसमें कई मामले अदालत में पहुंचे है। एआईओसीडी ने पत्र में कहा है कि ‘हमें पता चला है कि अमेजन डॉट इन ने ऑनलाइन फार्मेसी के क्षेत्र में उतरने का फैसला किया है। हम आपको इसी संदर्भ में यह लिख रहे हैं कि भारत में ई-फार्मेसी गैर- कानूनी है और दवा एवं प्रसाधन कानून एवं नियमों के तहत इसकी मान्यता नहीं है।
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में अमेजन ने बेंग्लुरू में ऑनलाइन फार्मेसी की शुरुआत की है। उसने ओवर दि काउंटर और डॉक्टर की पर्ची के आधार पर दोनों तरह से दवा के लिए आर्डर लेने शुरू किए हैं। वह कुछ परंपरागत औषधियां भी बेच रही है। भारत में फिलहाल दवाइयों की ऑनलाइन बिक्री का बाजार बहुत छोटा है। मेरे सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन से भेजा गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved