
रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की रीवा पुलिस (Rewa Police) ने लंबे समय से नशीली कफ सिरप (Intoxicating cough syrup) की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 600 बोतल नशीली कफ सिरप जब्त किया है। चारों आरोपी नशीली सिरप ऑनरेक्स की तस्करी कर रहे थे। गिरोहा का मास्टरमाइंड एक एंबुलेंस चालक निकला। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा।
दरअसल, कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी। जिसमें बताया कि अखाड घाट के खाली जगह में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप को चार पहिया वाहन से अनलोड कर दो पहिया वाहन से तस्करी की जा रही है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही दो पहिया स्कूटी और 600 बोटल नशीली कफ सिरप बरामद की।
पकड़े गए 4 आरोपियों से पूछताछ कर सभी को जेल भेज दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड एंबुलेंस चालक था। युवक एंबुलेंस से ही इस नशीली कफ सीरप की तस्करी करता था। मामले को लेकर रीवा सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित कप सिरप की तस्करी की जा रही है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और आगे की कार्रवाई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved