
सिरसा । कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Congress MP Kumari Sailja) ने कहा कि भाजपा के राज में (Under BJP Rule) नशा माफिया (Drug Mafia) हरियाणा के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है (Is ruining the future of Haryana’s Youth) । उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।
कुमारी सैलजा ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि नशे की लत के चलते चोरी, लूटपाट और मारपीट जैसी आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। नशे की पूर्ति के लिए युवा अपराधों में लिप्त हो रहे हैं, और सरकार इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने सवाल उठाया, “नशा रोकने के लिए सरकार ने कई सेल गठित किए हैं, बावजूद इसके फिर क्यों शहर-शहर, गांव-गांव नशा बिक रहा है?” सैलजा ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि पहले नशा केवल पंजाब से सटे जिलों तक ही सीमित था, लेकिन अब यह पूरे प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। शहरों के साथ-साथ गांवों की रगों में भी नशा बसता जा रहा है, जिससे नशे की जड़ें और मजबूत हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि जो नशे का सामान कभी चोरी-छिपे बिकता था, वह आज धड़ल्ले से बिक रहा है। स्मैक के धुएं से युवाओं की जवानी तबाह हो रही है और नशीले इंजेक्शन खुलेआम इस्तेमाल किए जा रहे हैं। सुनसान स्थानों पर युवा स्मैक और नशीले इंजेक्शन लगाते देखे जा सकते हैं, जो समाज की बर्बादी का मंजर खुलेआम दिखा रहा है। सैलजा ने विशेष रूप से बताया कि शहरों में स्मैक का नशा सबसे तेजी से फैल रहा है, जो युवाओं के परिवारों को बर्बादी की ओर धकेल रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे कई छात्र नशेड़ियों के चंगुल में फंस जाते हैं। शुरुआत में शौक के लिए यह नशा दिया जाता है, और बाद में छात्र इसके आदी हो जाते हैं। महाविद्यालय के कई छात्र भी इस नशे के आदी हैं।
कुमारी सैलजा ने सिरसा जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां हर महीने नशे से कोई न कोई युवा दम तोड़ रहा है, और रोड़ी क्षेत्र में स्थिति विशेष रूप से गंभीर है। फतेहाबाद जिला भी नशे की गिरफ्त में है, और हांसी में स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। उन्होंने हाल ही में हांसी में तीन दिनों में नशे की ओवरडोज से हुई तीन युवाओं की मौत का जिक्र किया, जिसे उन्होंने प्रदेश में नशा माफिया के पूरी तरह बेलगाम होने का प्रमाण बताया। हर मृतक के पास से सिरिंज का मिलना और उनका खुलेआम लावारिस हालत में पाया जाना न केवल शासन की नाकामी को उजागर करता है, बल्कि यह सरकार की संवेदनहीनता का भी प्रमाण है।
सरकार से मांगें: सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार से तत्काल और निर्णायक कार्रवाई की मांग करते हुए अनुरोध किए हैं कि नशा माफिया पर तत्काल कठोर और निर्णायक कार्रवाई की जाए। नशा वितरण और खपत की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। मृतकों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए। युवाओं को नशे से बचाने के लिए नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि आज पीड़ित परिवार भाजपा सरकार से पूछ रहा है कि क्यों उनके बच्चे नशे की चपेट में आ रहे हैं और क्यों सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved