img-fluid

नशे के सौदागरो एमडी तस्कर को क्राईम ब्रांच ने दबोचा

February 27, 2023

  • 80 हजार रुपए कीमत की 7.92 ग्राम एमडी जब्त

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने एमडी तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। बदमाश के कब्जे से 80 हजार रुपए कीमत की 7.92 ग्राम एमडी जब्त की गई है। उक्त नशीला पदार्थ आरोपी फुटकर में अपने ग्राहकों को खपाने का काम करता था। जिसके आर्डर फोन पर लिए जाते थे। कार्रवाई को मुखबिर की सूचना पर अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार थाना क्राइम ब्रांच को मुखबिर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि एक लड़का जो गोविन्दपुरा दशहरा मैदान स्थित सीढिय़ों पर बैठा है। जो अपने पास एमडी रखा है एमडी बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है, जिसे पकडा गया तो उसके पास से भारी मात्रा में एमडी मिल सकता है, समय पर नही पकडा तो वह एमडी बेचकर निकल जायेगा या इधर- उधर कर देगा प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करा कर मह हमराह स्टॉफ के बताये स्थान पर दशहरा मैदान गोविन्दपुरा पहुंची।


भेल दशहरा मैदान में स्थित सीढिय़ो पर एक लड़का मुखबिर द्धारा बताये हुलिये का बैठा दिखा जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नाम सिद्धार्थ राव पिता ए. नागेश्ववर राव उम्र 28 साल निवासी म.न. 103 बालाजी नगर जे के रोड पिपलानी भोपाल का रहना बताया। संदेही की तलाशी ली गई तो उसकी लोवर की बाँयी जेब मे दो सफेद पन्नी मिली पन्नियो को चैक किया तो पहली पन्नी के अंदर सफेद क्रिस्टलनुमा दानेदार, गंधयुक्त पदार्थ मिला तथा दूसरी पन्नी में मटमैले रंग का नमी एवं गधयुक्त दानेदार पाउडरनुमा पदार्थ मिला। जो संदेही द्धारा स्वंय का होना बताया तब उस पाउडर नुमा पदार्थ की पहचान देखकर, सूँघकर, रगडकर व स्वंय के प्रशिक्षण एवं अनुभव के आधार पर की गई तो दोनो पन्नियो मे मिला पदार्थ अवैध मादक पदार्थ एमडी होना पाया गया। तब आरोपी सिद्धार्थ राव ने भी पूछताछ पर मादक पदार्थ एमडी होना स्वीकार किया आरोपी के विरूद्ध धारा 8/22 एडीपीएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Share:

  • बाजारों में छाईं स्वदेशी पिचकािरयां और रंग

    Mon Feb 27 , 2023
    रंग, गुलाल और पिचकारी बाजार में सब स्वदेशी भोपाल। रंग, गुलाल और पिचकारी बाजार में सब स्वदेशी है। चाइना का नाम भर बचा है। होली के त्योहार नजदीक आते ही दुकानें सज चुकी है। ग्राहक भी रंग, गुलाल, नए नए डिजाइन की पिचकारी खरीद रहे हैं। लेकिन इस बार बाजार में चाइना का कोई सामान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved