img-fluid

Drug prices: 84 दवाओं की खुदरा कीमत तय, ज्यादा पर होगी ब्याज सहित वसूली

July 04, 2022

नई दिल्ली। दवा की कीमतों (drug prices) के लिए बनी नियामक एजेंसी राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) (National Pharmaceutical Pricing Authority (NPPA)) ने 84 दवाओं की खुदरा कीमत (Retail price of 84 drugs) तय कर दी है। इनमें डायबिटीज, सिरदर्द, उच्च रक्तचाप के इलाज में काम आने वाली दवाएं प्रमुख हैं। इस कदम से कोलेस्ट्राल और ट्राइग्लिराइड लेवल घटाने में उपयोगी दवाओं के दाम भी कम होंगे।


अगर किसी दवा उत्पादक या मार्केटिंग कंपनी ने ज्यादा कीमत ली है, तो उनसे अतिरिक्त कीमत की ब्याज सहित वसूली होगी। बदलाव के बाद जीएसटी अलग रहेगा, लेकिन दवा उत्पादक इसकी वसूली तभी कर पाएंगे, जब खुद उन्होंने भी सरकार को खुदरा कीमत पर जीएसटी चुकाया हो। एनपीपीए के नोटिफिकेशन के अनुसार, एक पैरासिटामोल-कैफीन टैबलेट 2.88 रुपये, वोग्लिबोस एवं (एसआर) मेटफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट 10.47 और रोसुवास्टानिन एस्पिरिन एवं क्लोपिडोग्रेल कैप्सूल 13.91 रुपये का मिलेगा।

एनपीपीए का काम देश में दवाओं व फॉर्म्युलेशन की कीमत तय करना, नियंत्रण और उपलब्धता बनाए रखने के लिए निर्देश देना है। अगर कोई दवा उत्पादक ज्यादा कीमत ले तो उससे वसूली की जाती है। जो दवाएं कीमत नियंत्रण सूची में नहीं हैं, यह एजेंसी उन पर निगरानी रखती है।

Share:

  • नूपुर के बयान को लेकर SC की टिप्पणियों का मामला उचित मंच पर उठाएंगेः रिजिजू

    Mon Jul 4 , 2022
    हैदराबाद। नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की एक पीठ द्वारा की गई मौखिक टिप्पणियों का मामला (case of oral remarks) सरकार उचित मंच पर उठाएगी। भाजपा (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इतर केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) ने मीडिया से कहा, कानून […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved