img-fluid

ड्रग तस्कर मुस्तफा कुब्बावाला को UAE से लाया गया भारत, इस मामले में हुआ एक्शन

July 11, 2025

डेस्क: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने INTERPOL के चैनल के जरिये नशीले पदार्थों के एक अहम मामले में वांछित आरोपी मुस्तफा कुब्बावाला (Mustafa Kubbawala) को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) से भारत (India) वापस लाने में सफलता प्राप्त की है. CBI के अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग प्रकोष्ठ (IPCU) ने अबू धाबी (Abu Dhabi) की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

आरोपी मुस्तफा कुब्बावाला, जिसे इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस में सूचीबद्ध किया गया था, को वापस लाने के लिए मुंबई पुलिस की चार सदस्यीय टीम 07 जुलाई को दुबई रवाना हुई थी. टीम आज, 11 जुलाई को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची. CBI द्वारा इंटरपोल और अबू धाबी एजेंसियों के लगातार समन्वय से आरोपी की यूएई में जियो-लोकेशन की गई थी, जिसके बाद प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज की गई.


मुस्तफा कुब्बावाला पर मुंबई पुलिस के कुर्ला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर क्रमांक 67/2024 में आरोप है कि उसने सांगली में एक सिंथेटिक ड्रग निर्माण फैक्ट्री विदेश से संचालित की. इस फैक्टरी से कुल 126.141 किलोग्राम मेफेड्रोन (Mephedrone) बरामद किया गया था, जिसकी कीमत लगभग 2.522 करोड़ रुपये आंकी गई थी. मुस्तफा कुब्बावाला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है और न्यायालय द्वारा खुली तारीख वाला गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था.

मुंबई पुलिस के अनुरोध पर CBI ने 25 नवंबर 2024 को इंटरपोल के माध्यम से रेड नोटिस जारी करवाया था. इसके बाद अबू धाबी की नारकोटिक्स एजेंसी ने 19 जून 2025 को सूचित किया कि भारत से एक सुरक्षा टीम को UAE भेजा जाए, ताकि आरोपी को भारत लाया जा सके.

Share:

  • ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अजित डोभाल, बोले-हमने पाकिस्तान में घुसकर नौ ठिकानों को उड़ाया, एक भी नहीं चूका

    Fri Jul 11 , 2025
    चेन्नई. आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल (Ajit Doval) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को लेकर विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कई विदेशी समाचार एजेंसियों ने भारत (India) को लेकर भ्रामक और तथ्यहीन जानकारी प्रकाशित की है। इसके साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved