
मुंबई। मुंबई के ड्रग्स केस(Drugs Case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Narcotics Control Bureau (NCB) मुंबई के बांद्रा इलाके में छापेमारी (NCB Raid) कर रही है. एनसीबी (NCB) की टीम इस वक्त बांद्रा में इम्तियाज खत्री (Imtiaz Khatri) नाम के एक बिल्डर के घर और दफ्तर पर रेड कर रही है.
बता दें कि रेव पार्टी (rave party) मामले में पकड़े गए अचित कुमार(अचित कुमार ) से हुई पूछताछ में इम्तियाज खत्री (Imtiaz Khatri) का नाम सामने आया था. पिछले साल बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भी NCB के सामने इम्तियाज खत्री का नाम आया था लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved