
मुंबई । अभिनेता व बिग बॉस 7 में नजर आ चुके अरमान कोहली (Armaan Kohli) के जुहू स्थित घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छापेमारी (raid) की है। जानकारी के मुताबिक अभिनेता के घर से ड्रग्स (Drugs) भी बरामद हुआ है, जिसके बाद अब अरमान से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अरमान के घर पर रेड मारी गई है। वहीं अपडेट देते हुए आगे बताया गया कि रेड में अरमान कोहली के घर पर ड्रग्स बरामद हुआ है। जिसके बाद अब एनसीबी के ऑफिस में अभिनेता के साथ पूछताछ की जाएगी। एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि रेड के बाद अरमान कोहली ने एनसीबी के सवालों के सही- सही जवाब नहीं दिए। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved