
मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) (Directorate of Revenue Intelligence (DRI)) की टीम ने गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) पर छापा मारकर 35 किलोग्राम मादक पदार्थ (35 kilograms of narcotic) बरामद किया है। डीआरआई ने इस मामले में जिंबाब्वे के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया है। दोनों से गहन पूछताछ जारी है। बरामद पदार्थ की कीमत करीब 247 करोड़ रुपये आंकी गई है। हालांकि डीआरआई की ओर से इस कार्रवाई की जानकारी अभी मीडिया को नहीं दी गई है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जिंबाब्वे के हरारे से 46 वर्षीय महिला और 27 वर्षीय पुरुष यात्री आज मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। इन दोनों के बारे में डीआरआई को पहले से गोपनीय सूचना मिली हुई थी। इसी आधार पर एयरपोर्ट पर तैनात डीआरआई टीम ने दोनों के सामान की तलाशी ली। इस दौरान 35 किलोग्राम मादक पदार्थ मिलने के बाद डीआरआई ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अब तक की छानबीन से पता चला है कि यह मादक पदार्थ की खेप नए वर्ष की पार्टी के लिए लाई गई थी। डीआरआई ने मामले की जांच एयर इंटेलिजेंस यूनिट को सौंप दी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved