img-fluid

नशे में धुत कार चालक ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कार से घसीटा

January 19, 2023

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को कार से घसीटने की घटना सामने आई है। पुलिस ने खुद इसकी जानकारी दी और बताया कि बुधवार रात को एम्स गेट (AIIMS Gate) के सामने करीब 3 से 4 बजे की बात हे उनको एक कार चालक ने 10-15 मीटर तक घसीटा। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख (Chief of Delhi Women’s Commission) स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया। दिल्ली पुलिस (Delhi Police`) की जानकारी के मुताबिक पता लगा हे की कार चालक शराब का सेवन किया हुआ था।


दिल्ली के दक्षिण जिला की DCP चंदन सिंह ने कहा कि आज हौज खास थाने में एक कॉल आई, एक महिला को एक कार वाले ने गलत इशारे किए और 10-15 मीटर तक घसीटा. पुलिस ने बताया कि गरुणा वैन की मदद से आरोपी को पकड़ लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की उम्र 47 साल है और उसने शराब का सेवन कर रखा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी ने बताया कि आरोपी की पहचान हरीश चंद्र (47) के रूप में की गई है. आरोपी नशे की हालत में था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share:

  • जांच करने आए वैज्ञानिक भी अब सुरक्षित नही हैं जोशीमठ में लगातार बढ़ रहे भू-धंसाव से

    Thu Jan 19 , 2023
    जोशीमठ । जोशीमठ में (In Joshimath) लगातार बढ़ रहे भू-धंसाव से (Due to Steadily Increasing Landslides) यहां जांच करने आए (Came here to Investigate) वैज्ञानिक भी (Even the Scientists) अब सुरक्षित नही हैं (Are Not Safe Now) । जिस जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में वैज्ञानिक रुके थे, उसमें दरारें आ गई हैं। यह गेस्ट हाउस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved