
इंदौर। शहर (Indore) के एक बार फिर शराब के नशे में एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इंदौर के तुकोगंज थाना इलाके (Tukoganj police station area of Indore) के रानीसती गेट के सामने सांई मंदिर के पास एक कार चालक (Car Driver) नशे में एक्टिवा (Activa) सवार दो लोगों को टक्कर मार दी जिसमें एक बच्चे सहित एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य लोग भी कार की चपेट मे आकर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार संदीप गुप्ता उम्र 40 वर्ष और आयर्न गुप्ता उम्र 6 वर्ष एक्टि से कहीं जा रह थे, तभी कार चालक अजित लालवानी पिता झमक लाल उम्र 64 वर्ष शराब के नशे में धुत्त होकर कार को तेज गति से चला रहा था। बताया जा रहा है कि कार सवार बेहद नशे में था। मालवा मिल चौराहे से हाईकोर्ट की तरफ जा रहे कार सवार ने स्कूटी को अपनी चपेट मे ले लिया था। पुलिस ने हादसे के बाद वाहन को जब्त कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved