img-fluid

Driving से रोका तो भड़क गया शराबी दोस्त, महिला को Car से रौंद डाला

July 06, 2021

मैक्सिको सिटी: शराबी दोस्त को ड्राइविंग (Drink & Driving) से रोकने की कीमत महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. नाराज आरोपी ने महिला पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. यह सब कुछ एक बर्थडे पार्टी (Birthday Party) के बाद हुआ, जिसमें आरोपी और मृतका दोनों शामिल हुए थे. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन बाद में उसने खुद मैक्सिको सिटी (Mexico City) पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया

Party में पी थी ज्यादा शराब
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में फर्नांडा ओलिवारेस (Fernanda Olivares) उर्फ पोली और बर्थडे गर्ल फर्नांडा कुआड्रा (Fernanda Cuadra) गंभीर रूप से घायल हुईं थीं, जिसमें से पोली की मौत हो गई. कुआड्रा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पार्टी आयोजित की थी. पार्टी में पोली और आरोपी डिएगो सहित कई गेस्ट शामिल थे. आरोपी ने काफी ज्यादा शराब की रखी थी, इसलिए सब चाहते थे कि वो ड्राइव न करे.


दूसरों की भी थी चिंता
बर्थडे गर्ल फर्नांडा कुआड्रा ने डिएगो को ड्राइव करने से रोकने के लिए उसकी कार की चाबी छिपा दी थी. कुछ देर तक आरोपी खामोश बैठा रहा, लेकिन फिर अचानक जाने की बात करने लगा. पोली और कुआड्रा ने उसे समझाने का प्रयास किया, पर कुछ सुनने को तैयार नहीं था. उसके शोर शराबे से तंग आकर कुआड्रा ने उसे चाबी दे दी, मगर पोली ने साफ किया कि वो डिएगो को इस स्थिति में गाड़ी चलाने नहीं दे सकती, क्योंकि ये उसके साथ-साथ दूसरों के लिए भी खतरनाक होगा.

बाद में किया surrender
फर्नांडा ओलिवारेस उर्फ पोली ने अपने दोस्त डिएगो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका. बार-बार टोके जाने से डिएगो इतना नाराज हो गया कि उसने बर्थडे गर्ल फर्नांडा कुआड्रा और पोली पर कार चढ़ा दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से भाग निकला. दोनों युवतियों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पोली की मौत हो गई. 12 जून की इस घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. हाल ही में उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया.

Share:

  • UP: चुनाव से पहले कांग्रेस ने कसी कमर, पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित प्रियंका गांधी ने कही ये बातें

    Tue Jul 6 , 2021
    उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) से पहले राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस (Congress) भी पार्टी में जान फूंकने की पूरी कोशिश कर रही है। यूपी जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन भले ही उम्दा नहीं रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved