
इन्दौर। अब तक शहर में देखने में आता था कि शराब पीकर युवक ही हंगामा करते थे, लेकिन अब नशे में धुत युवतियां भी हंगामा करने लगी है। कल एक ऐसा ही मामला संविदनगर में सामने आया है। कल रात तीन बजे के लगभग एक युवती नशे की हालत में संविदनगर पहुंची और लोगों के घर के दरवाजे बजाने लगी। पहले वह विमला खरे ओर फिर कविता जैन के घर में घुसी और फिर महिलाओं से मारपीट की। इस पर उन्होंने अनीशा राजा कोठारी को फोन कर बुलाया, उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के दो जवान भी आए, लेकिन बोले की महिला पुलिस बल नहीं है, इसके चलते वे जाने लगे। इसी बीच एक बाइक वाला वहां से गुजरा तो युवती उसकी बाइक पर जबरन बैठ गई। एक रिक्शा वाले का मोबाइल भी छीन लिया। यही नहीं सडक़ पर लेट गई। इसके बाद बड़ी मुश्किल से महिलाओं ने उसे मोहल्ले से बाहर किया। बताते है कि वह एक घंटे तक हंगामा करती रही। रिक्शा वाले का मोबाइल भी मोहल्ले की महिलाओं ने उससे जैसे-तैसे लिया और रिक्शा वाले को सौंपा। हंगामा करने वाली को उसके हाल पर छोड़ दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved