
इंदौर। रात को पुलिस और सहायक आयुक्त के गश्ती दल का नशेड़ियों से सामना हुआ तो उन्होंने जमकर उत्पात मचाया। एक जवान के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी। मौके पर एफआईबी को बुलाया गया तो उसका गेट भी तोड़ दिया। उत्पात करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
लसूड़िया टीआई संतोष दूधी ने बताया कि अजाक थाने के निखिल जाट की शिकायत पर लभी खरे निवासी भवानीपुर कॉलोनी, करण धालीवाल निवासी अजयबाग एनएक्स, मुवेदसिंह निवासी खंडवा रोड, देव चौहान निवासी अन्नपूर्णा रोड व अमित परमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। निखिल का कहना है कि वह और सहायक आयुक्त आशीष पटेल गश्त के लिए निकले थे।
थाना मोबाइल जैसे ही देवास नाका स्थित सनसिटी बार के सामने पहुंची तो ये लोग शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे। राहगीरों को रोककर उनसे विवाद कर रहे थे। उन्हें समझाने की कोशिश की गई तो अभद्रता करने लगे। कंट्रोल रूम पर सूचना देकर अन्य पुलिस पार्टियां बुलाईं और उन्हें समझाने की कोशिश की गई तो मारपीट पर उतारू हो गए। निखिल के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी। जब पुलिस की 100 डायल में सभी को बैठाकर थाने ले जाने लगे तो गाड़ी में भी सभी ने खूब हंगामा किया और लात मारकर गाड़ी का गेट तोड़ दिया। सभी को पुलिस ने रात को ही गिरफ्तार कर शासकीय काम में बाधा डालने सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved