img-fluid

नशे में गुंडागर्दी, जवान की वर्दी फाड़ी, चांटा मारा, गाड़ी का गेट भी तोड़ा

July 07, 2022

इंदौर। रात को पुलिस और सहायक आयुक्त के गश्ती दल का नशेड़ियों से सामना हुआ तो उन्होंने जमकर उत्पात मचाया। एक जवान के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी। मौके पर एफआईबी को बुलाया गया तो उसका गेट भी तोड़ दिया। उत्पात करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

लसूड़िया टीआई संतोष दूधी ने बताया कि अजाक थाने के निखिल जाट की शिकायत पर लभी खरे निवासी भवानीपुर कॉलोनी, करण धालीवाल निवासी अजयबाग एनएक्स, मुवेदसिंह निवासी खंडवा रोड, देव चौहान निवासी अन्नपूर्णा रोड व अमित परमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। निखिल का कहना है कि वह और सहायक आयुक्त आशीष पटेल गश्त के लिए निकले थे।


थाना मोबाइल जैसे ही देवास नाका स्थित सनसिटी बार के सामने पहुंची तो ये लोग शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे। राहगीरों को रोककर उनसे विवाद कर रहे थे। उन्हें समझाने की कोशिश की गई तो अभद्रता करने लगे। कंट्रोल रूम पर सूचना देकर अन्य पुलिस पार्टियां बुलाईं और उन्हें समझाने की कोशिश की गई तो मारपीट पर उतारू हो गए। निखिल के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी। जब पुलिस की 100 डायल में सभी को बैठाकर थाने ले जाने लगे तो गाड़ी में भी सभी ने खूब हंगामा किया और लात मारकर गाड़ी का गेट तोड़ दिया। सभी को पुलिस ने रात को ही गिरफ्तार कर शासकीय काम में बाधा डालने सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया।

Share:

  • जिस एएसआई को गोली मारी थी उसका भाई संदेहास्पद तरीके से जला

    Thu Jul 7 , 2022
    टीआई आत्महत्या में नया मोड़ इंदौर। भोपाल में पदस्थ टीआई हाकमसिंह पंवार ने इंदौर के रीगल तिराहा स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में एक महिला एएसआई को गोली मार कर बाद में आत्महत्या कर ली थी। पूरे घटनाक्रम के दौरान एएसआई का भाई मौके पर ही मौजूद था। वह संदेहास्पद तरीके से जल गया। उसका इंदौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved