
सिंगरौली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली से शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में एक शराबी शिक्षक (drunk teacher) ने हंगामा किया। कुर्सियों पर गिरते-पड़ते इस टीचर ने अफसरों को गालियां दी। घटना का वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है। कलेक्टर ने जांच के आदेश जारी किए हैं।
जानकारी के मुताबिक मामला सिंगरौली (Singrauli) जिले के मलगा गांव में शुक्रवार का है। यहां बने सरकारी स्कूल के शिक्षक रामलल्लू साकेत नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा था। किसी बात से नाराज शिक्षक पहले तो यहां-वहां घूमा फिर कुर्सियां फेंकने लगा। ग्रामीणों ने उसे रोकने की कोशिश भी की। ग्रामीणों ने कहा कि शराब पीकर स्कूल में नहीं आना चाहिए तो वह और भड़क गया। वह गालियां बकने लगा। शिक्षक इतना नशे में था कि कई बार वह कुर्सी पर भी ठीक से नहीं बैठ पा रहा था। शिकायत की बात पर वह अधिकारियों को भी गालियां देता रहा।
किसी ग्रामीण ने घटना का वीडियो मोबाइल में बना लिया और सोशल मीडिया (social media) पर वायरल कर दिया। जब यह वीडियो कलेक्टर राजीव रंजन मीना के पास पहुंचा तो वे भी दंग रह गए। मामले को संज्ञान में लेकर उन्होंने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा अधिकारी जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।
बताया जा रहा है कि शिक्षक के हंगामे के दौरान स्कूल के बच्चे और कुछ ग्रामीण वहीं मौजूद थे। शराबी व गालीबाज शिक्षक रामलल्लू साकेत सरकारी माध्यमिक विद्यालय मलगा पर तैनात हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी रामलल्लू साकेत का शराब के नशे में स्कूल आने और हंगामे करने का वीडियो वायरल हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved