
हैदराबाद: हैदराबाद (Hyderabad) में तीन दिन बाद फिर से एक स्पीडिंग कार (speeding car) का कहर देखने को मिला है, जहां एक एसयूवी ने सिविक बॉडी के कर्मचारी (civic body employees) को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. हैदराबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि बंजारा हिल्स इलाके में तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आने से हैदराबाद में युवक घायल हो गया है. बीएमडब्ल्यू कार को महिला चला रही थी, जोकि नशे में धुत थी. तेज रफ्तार से हुई दुर्घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक शख्स अपनी स्कूटी को बहुत ही धीरे चला रहा है. वह अपनी साइड पर आराम से जा रहा है, लेकिन विपरीत दिशा से एक कार तेजी से आती है और दोपहिया वाहन को टक्कर मारती है. महिला कार ड्राइवर टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुकती है और युवक को घसीटते हुए आगे ले जाती है. आरोपी महिला मौके से फरार हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में काम करने वाले व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये घटना उस समय सामने आई है जब तीन दिन पहले दो महिलाओं और एक बच्चे को शहर में ही एक कार ने कुचल दिया था. कार इतनी तेज थी कि ड्राइवर उस पर नियंत्रण भी नहीं रख पाया था. इस घटना में 2 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई थी. ये सभी सुबह टहलने के लिए निकले थे. दुर्घटना की एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गई थी. अधिकारियों ने बताया था कि कार के चालक और तीन अन्य लोग जो मौके से भाग गए थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved