उज्जैन (Ujjain)। महिलाओं को नशे की लत इस कदर लगती जा रही है कि कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही नजारा उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके (Nanakheda area of Ujjain) में देखने को मिला जहां पर एक महिला नशे की हालत (female intoxication) में मेडिकल पर तोड़फोड़ (vandalism on medical) करते नजर आई।
बताया जा रहा है कि शराब पीकर नशे में महिला ने जमकर हंगामा मचाया और एक मेडिकल पर तोड़फोड़ करते हुए सड़कों पर आने जाने वाले राहगीरों को परेशान किया। जिसका वीडियो और सीसीटीवी जमकर वायरल हो रहा है। सूचना पर पुलिस जब पहुंची तब महिला ने पुलिस के साथ भी झूमा झटकी करते हुए धक्का मुक्की की पुलिस ने शाशकीय कार्य मे बाधा की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए महिला को जेल पहुचा दिया।
इस संबंध में नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि महिला नशे में थी और वहां दूकान संचालक से अभद्रता कर रही थी। घटना की सुचना पर पुलिस पहुंची तो उक्त महिला ने मौके पर गयी महिला उपनिरीक्षक के साथ भी मारपीट की। घटना में महिला उपनिरीक्षक को चोट पहुची है। पुलिस ने महिला के विरुद्ध शासकीय कार्य मे बाधा का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक महिला शराब के नशे में दुकान में तोड़फोड़ कर रही है सूचना पर पुलिस बल पहुंचाया गया उस दौरान महिला द्वारा पुलिस बल पर भी हमला किया और अभद्र व्यवहार किया मेडिकल संचालक की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही की है वही महिला के द्वारा पुलिस प्रशासन से अभद्रता मामले में भी कार्यवाही की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved