
कुलकर्णी नगर क्षेत्र में हुई घटना… कुत्ते ने भी तड़प-तड़पकर दम तोड़ा
इंदौर। कुलकर्णी नगर (Kulkarni Nagar) क्षेत्र में कल रात एक शराबी युवक (Drunken youth) ने खुद को जला (burn) डाला। इस दौरान घर में बंधा पालतू कुत्ता (Dog) भी झुलसकर मर गया। घटना के दौरान शराबी युवक शोर (Noise) मचाता रहा, लेकिन पड़ोसियों ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात कुलकर्णी नगर स्थित माली धर्मशाला के पास रहने वाले चालीस वर्षीय दीपक पिता हरिदास कोरी ने खुद को आग लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्लंबर का काम करने वाला दीपक शराब पीने का आदी था और परिवार से अलग रहता था। कल भी उसने दिन में काफी शराब पी थी और फिर खुदकुशी कर ली। जांच अधिकारी एसआई घनश्याम भाटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं पड़ोसियों से भी इसके बारे में जानकारी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि जब पुलिस वहां पहुंची तो उक्त युवक पूरी तरह जल चुका था। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भिजवाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved