
भोपाल। लाजिस्टिक हब के क्षेत्र में काम करने वाली दुबई की कंपनियां मध्य प्रदेश में निवेश करेंगी। इसके लिए धार और इंदौर के आसपास भूमि की तलाश की जा रही है। डीपी वल्र्ड और शराफ कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ उद्योग विभाग के अधिकारियों की 17 दिसंबर को मुंबई में बैठक भी हो चुकी है। उधर, प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी विभागों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए व्यवस्थाएं सहज
प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि आवंटन सहित अन्य अनुमतियां 30 दिन के भीतर दिलाने की व्यवस्था लागू की गई है। पारदर्शिता के लिए पूरी प्रक्रिया आनलाइन रखी गई है। इसके अलावा निवेश करने पर विभिन्न तरह के प्रोत्साहन का प्रविधान निवेश प्रोत्साहन नीति में रखा गया है। विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया कि कंपनियां मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए इच्छुक हैं। अगले माह उनके प्रतिनिधि भोपाल आ सकते हैं। इसके अलावा भी अन्य क्षेत्रों में निवेश के प्रस्तावों पर काम चल रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved