img-fluid

Dubai: 67 मंजिला गगनचुंबी इमारत में लगी भीषण आग, 3800 से ज्यादा लोगों को निकाला गया

June 15, 2025

नई दिल्ली. दुबई मरीना (Dubai Marina) में 67 मंजिला (67-storey) आवासीय गगनचुंबी इमारत में शनिवार की सुबह भीषण आग (Massive fire breaks out) लग गई. हादसे के बाद बड़े पैमाने पर इमरजेंसी सेवाएं शुरू की गईं और 3,800 से ज्यादा निवासियों को सुरक्षित निकाला गया. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आग में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है. आग ने मरीना पिनेकल को अपनी चपेट में ले लिया, जिसे टाइगर टॉवर के नाम से भी जाना जाता है.



Khaleej Times की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई सिविल डिफेंस टीमों ने आग पर काबू पाने के लिए 6 घंटे तक कोशिश की. विशेष अग्निशमन और बचाव इकाइयों ने हाई-राइज में 764 अपार्टमेंट से सभी 3,820 निवासियों को सफलतापूर्वक निकाला, यह सुनिश्चित करते हुए कि हर व्यक्ति को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जाए. दुबई मीडिया कार्यालय (DMO) ने शनिवार की सुबह कहा कि निकासी बिना किसी घटना के पूरी हो गई.

डीएमओ ने कहा, “नियंत्रण उपाय लागू हैं और स्थिति को अग्निशमन दल द्वारा पूरी तरह से कंट्रोल किया जा रहा है.”

यह पहली बार नहीं है, जब मरीना पिनेकल में आग लगी है. साल 2015 में, 47वीं मंजिल पर रसोई में लगी आग 48वीं मंजिल तक फैल गई थी. यह टावर The Torch के पास भी स्थित है, जो एक और गगनचुंबी इमारत है, जिसमें 2015 और 2017 में आग लग गई थी.

दुबई सिविल डिफेंस ने तेजी से और लोगों को निकाला. अग्निशमन कर्मियों ने पालतू जानवरों सहित निवासियों को सीढ़ियों और लिफ्टों से सुरक्षित बाहर निकाला, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Share:

  • 'दृश्यम-3' का पहले मलयालम वर्जन होगा रिलीज, जल्‍द होगी शूटिंग शुरू

    Sun Jun 15 , 2025
    मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘दृश्यम’ (Drishyam) के तीसरे पार्ट का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का तीसरा पार्ट अनाउंस किया जा चुका है, लेकिन चर्चा है कि यह पार्ट ऑरिजनल फिल्म की रिलीज के कुछ वक्त बाद आएगा। अब जाहिर है कि आप यह सोच रहे होंगे कि इससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved