
नई दिल्ली. दुबई मरीना (Dubai Marina) में 67 मंजिला (67-storey) आवासीय गगनचुंबी इमारत में शनिवार की सुबह भीषण आग (Massive fire breaks out) लग गई. हादसे के बाद बड़े पैमाने पर इमरजेंसी सेवाएं शुरू की गईं और 3,800 से ज्यादा निवासियों को सुरक्षित निकाला गया. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आग में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है. आग ने मरीना पिनेकल को अपनी चपेट में ले लिया, जिसे टाइगर टॉवर के नाम से भी जाना जाता है.
डीएमओ ने कहा, “नियंत्रण उपाय लागू हैं और स्थिति को अग्निशमन दल द्वारा पूरी तरह से कंट्रोल किया जा रहा है.”
यह पहली बार नहीं है, जब मरीना पिनेकल में आग लगी है. साल 2015 में, 47वीं मंजिल पर रसोई में लगी आग 48वीं मंजिल तक फैल गई थी. यह टावर The Torch के पास भी स्थित है, जो एक और गगनचुंबी इमारत है, जिसमें 2015 और 2017 में आग लग गई थी.
दुबई सिविल डिफेंस ने तेजी से और लोगों को निकाला. अग्निशमन कर्मियों ने पालतू जानवरों सहित निवासियों को सीढ़ियों और लिफ्टों से सुरक्षित बाहर निकाला, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved