
हमीरपुर । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हमीरपुर की खैरी पंचायत में (In Khairi Panchayat of Hamirpur) बादल फटने से (Due to Cloudburst) गांव के कई घरों में (In Many Houses of the Village) पानी घुस गया (Water Entered) ।
बादल फटने से पंचायत घर तथा पशुशाला में भी पानी भर गया। रविवार देर शाम अचानक बादल फटने से खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिससे कि बंदना कुमारी पत्नी मुकेश कुमार निवासी खैरी के 6 कमरों के पक्के मकान में पानी व पत्थर घुस गये । इसके साथ ही उनकी पशुशाला में भी पानी घुस गया । उधर सुनील कुमार, अमी चंद,केहर सिंह की भी पशुशाला में पानी घुस गया जिसके चलते एक बकरा भी पानी के तेज बहाव में बह गया, जबकि सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरी की बाहरी दीवार भी पानी की तेज बहाव में बह गई, जबकि खैरी के पंचायत भवन में भी मिट्टी और भारी मलबा गिर गया। भारी बारिश के चलते पानी आने से एक कार भी मलबे में बुरी तरह फस गई।
क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते व्यास नदी उसकी सहयोगी नदियों तथा खड्डों का जलस्तर भी बढ़ गया। बादल फटने से प्रभावित एक परिवार के रहने की व्यवस्था गांव में ही उसके रिश्तेदार के घर की गई है। उधर पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम में भी मौके पर रेस्क्यू करने के लिए पहुंची। बादल फटने से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था भी ठप हो गई तथा तीन बिजली के पोल ढह गए। बजाहर, तपालधार और सुचुही गांवों के 100 घरों की बिजली बंद हो गई है। उधर सुजानपुर संधोल मार्ग भी बंद हो गया है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुजानपुर के तहसीलदार अशोक पठानिया ने बताया कि प्रभावित परिवारों को यथासंभव सहायता दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved