उज्जैन। उज्जैन-बडऩगर मार्ग पर मोहनपुरा के समीप रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओव्हर ब्रिज निर्माण का काम वैसे तो सिंहस्थ बाद शुरु हुआ था लेकिन 6 माह पहले काम ने गति पकड़ी थी। कोरोना के कारण काम रूकने के बाद अब यह पुल 9 महीने देरी से तैयार हो पाएगा।
उज्जैन-बडऩगर रोड पर मोहनपुरा के समीप रेलवे क्रासिंग की वजह से सालों से यातायात प्रभावित होता रहा है। सिंहस्थ 2016 के दौरान यहाँ रेलवे ओव्हर ब्रिज निर्माण की अनुमति और राशि दोनों जारी हो गई थी। इसके लिए 20 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी को सेतु विकास निगम यह काम कर रहा है। विभाग के ईई श्री अग्रवाल ने बताया कि ब्रिज का स्लेब तैयार कर दिया गया है तथा यहाँ कुल 18 पिलर पर ब्रिज को खड़ा किया जाएगा। अभी तक ठेकेदार ने 4 पिलर खड़े कर दिए हैं। कोरोना की वजह से ठेकेदार ने काम रोक दिया था। आज उसे तलब किया गया है तथा काम की गति बढ़ाने के लिए कहा जाएगा। ठेकेदार को यह काम इस साल जून 2020 तक पूरा करना था लेकिन कोरोना संक्रमण और अन्य वजहों से काम पिछड़ गया। अब ठेकेदार को ब्रिज निर्माण का का पूरा करने के लिए मार्च 2021 तक का समय दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved