img-fluid

गुजरात में भारी बारिश के चलते धरोही डैम के 4 गेट खोले, साबरकांठा में NDRF की नाव बही

August 24, 2025

डेस्क। गुजरात (Gujrat) में शनिवार से भारी बारिश (Heavy Rain) की सिलसिला जारी है। इससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं, कई इलाकों में जलभराव भी हुआ है। निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। इस बीच धरोही डैम (Dharohi Dam) के चार गेट खोल दिए गए हैं। प्रशासन के अनुसार जलस्तर (Water Level) बढ़ने पर धरोई बांध के चार गेट खोल दिए गए। साबरमती नदी में लगभग 58,880 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके साथ ही निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

राहत एवं बचावकर्मियों ने साबरकांठा के प्रांतिज में साबरमती नदी से एक व्यक्ति को बचाया। साबरमती नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण यह व्यक्ति पानी में फंस गया था। रात के समय एक व्यक्ति के नदी में फंसे होने की सूचना मिली। मोडासा, प्रांतिज, हिम्मतनगर और दहेगाम अग्निशमन विभाग की टीमों को बुलाया गया और रात में ही व्यक्ति को सफलतापूर्वक बचा लिया गया।


उपवास में भारी बारिश के कारण साबरमती में स्थिति चिंताजनक हो गई है। धरोई बांध से पानी छोड़ते समय एनडीआरएफ की टीम नाव पानी में बह गई। वलसाणा रोड पर साबरमती नदी में ट्रैक्टर समेत लोग फंस गए थे। बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बचाव अभियान के दौरान एनडीआरएफ की नाव पानी में बह गई। लाइफ जैकेट के साथ टीम के उतरते ही तलाश शुरू हुई। बचाव अभियान के दौरान, रस्सी से नाव खींचते समय पानी के तेज बहाव के कारण नाव पलट गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नाव पानी के बहाव के साथ बह गई। यह घटना साबरकांठा के उंडणी पुल के पास हुई।

Share:

  • जबलपुर में राज्य के सबसे लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन, MP को 60 हजार करोड़ रुपए की सौगात

    Sun Aug 24 , 2025
    जबलपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शनिवार को जबलपुर (Jabalpur) में राज्य के सबसे लंबे ‘सिंगल स्पान केबल स्टे ब्रिज’ (Single Span Cable Stay Bridge) वाले फ्लाईओवर (Flyover) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved