img-fluid

रतलाम जिले में जोरदार बारिश से नदी नाले उफान पर, फसलों को मिली संजीवनी

July 04, 2021

रतलाम। कई दिनों के इंतजार के बाद आखिर रविवार को रतलाम जिले के पिपलौदा तहसील मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र पर इंद्रदेव मेहरबान हुए। सुबह एक घंटे तक मूसलाधार बारिश (torrential rain) के बाद मौसम सुहाना हो गया वहीं गर्मी और उमस से भी राहत मिली वही बारिश के बाद किसानों के चेहरे भी खिल उठे।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से काफी तेज गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल था। लोग बारिश की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। बारिश नहीं होने के कारण किसान भी चिंतित थे किसानों को बोवनी के बाद फसल नुकसानी का डर था व दुबारा बोवनी करनी पड़ती। इस बार क्षेत्र में एक भी नदी तालाबों में पानी एकत्रित नहीं हो पाया था । रविवार सुबह एकाएक मौसम बदल गया। आसमान में काली घटाएं घिर आई और काली घटाओं को देखकर लोग बारिश के कयास लगाते दिखाई दिए। सुबह करीब 8.30 बजे बूंदाबांदी और इसके बाद मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया जो लगातार 1 घण्टे तक चला। करीब 30 बीघा के खेतों में पानी का जमाव हो गया, जिससे किसान परेशान हो गए।



जोरदार बारिश से समीप के ग्राम हतनारा की मलेनी नदी उफान पर आ गई। हतनारा,बोदिना व सैलाना क्षेत्र के 15 कि.मी.दायरे में हुई तेज बारिश के चलते अचानक नदी में पानी आ गया । पानी ज्यादा होने के कारण हतनारा में छोटी पुलिया उफान पर आ गई व पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा जिससे 3 घण्टे से ज्यादा आवागमन प्रभावित रहा । महीने से सूखी पड़ी नदी से पशुओं को पानी पिलाने की समस्या हो रही थी । नदी में पानी आने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई व बरसात की पहली नदी देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई।

रविवार को हुई तेज मूसलाधार बारिश के चलते आम्बा से मचुन तक प्रधाममंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनाई गई सड़क की ऊँचाई अधिक होने से किसान रतनलाल मीणा, कन्हैयालाल पाटीदार रामलाल पाटीदार,समरथलाल पाटीदार घनश्याम पाटीदार आदी किसानों के खेतों में पानी घुस गया व खेत तालाब में तब्दील हो गए सड़क ठेकेदार बलवीरसिंह का कहना है की हमने प्रधानमंत्री सड़क योजना के महाप्रबंधक आर.एस. तोमर को अवगत करवा दिया है, जहाँ रोड किनारे पानी निकासी मे परेशानी आ रही है, वहा पाइप स्वीकृति होने पर पाइप डाल दिए जाएंगे।

Share:

  • ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रशासन ने जारी किया ये आदेश, भूलकर भी न करें ऐसी गलती

    Sun Jul 4 , 2021
    जम्मू। जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में हुए हमले के बाद प्रशासन ड्रोन के उपयोग को लेकर सख्त हो गया है। रविवार को श्रीनगर जिला अधिकारी मोहम्मद एजाज ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें ड्रोन के उपयोग को विनियमित करने के लिए मानक संचालन दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। जिन व्यक्तियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved