img-fluid

गांव में सड़क न होना पड़ा एक परिवार पर भारी, बीमार बच्ची को समय पर नहीं ले जा सके अस्पताल; हुई मौत

July 13, 2023

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव से दुखी कर देने वाली खबर सामने आई है। विक्रमगढ़ तालुका के एक गांव की दो महीने की बीमार बच्ची को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई। दरअसल, उचित इलाज न मिल पाने के पीछे का कारण आर्थिक तंगी नहीं बल्कि गांव की सड़क है। बताया जा रहा है कि सैकड़ों आबादी वाले इस गांव में सड़कें नहीं बनी हैं।

परिवार का कहना है कि गांव में उचित सड़क नहीं होने की वजह से वह पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक समय पर नहीं पहुंच पाए, जिसकी वजह से बच्ची की मौत हो गई है। वहीं, विक्रमगढ़ तालुका के चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप निंबालकर ने बताया कि बच्ची की बुधवार को निमोनिया के कारण मृत्यु हुई है।


बता दें, म्हासेपाड़ा गांव की बच्ची कुछ दिन पहले बीमार पड़ गई थी। जब वह सही नहीं हुई तो उसके माता-पिता ने उसे मालवाड़ा के नजदीकी पीएचसी में ले जाने का फैसला किया। चूंकि करीब 150 लोगों की आबादी वाले गांव में कोई पहुंच मार्ग नहीं है, इसलिए परिवार को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए भारी बारिश में एक घुमावदार रास्ता अपनाना पड़ा। वहीं, नदी पार करने के लिए लकड़ी के तख्ते रखे गए थे। बच्ची के पिता नरेश चव्हाण ने कहा कि कड़ी मशक्कत से पीएचसी पहुंचे तो, लेकिन देरी हो गई और पीएचसी पहुंचने से पहले ही बच्चे की रास्ते में मौत हो गई।

Share:

  • ग्वालियर छात्रा मर्डर केस की चश्मदीद दोस्त बोली- हत्यारे का एनकाउंटर करे पुलिस

    Thu Jul 13 , 2023
    ग्वालियर। दो दिन में पूर्व डीजीपी (Ex. DGP) की रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी उपदेश उर्फ मोंटी रावत को पुलिस ने डबरा (Dabra) से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। इस मर्डर केस में 4 नाम सामने आए हैं। उपदेश गोली मारने वाले मुख्य आरोपी सुमित रावत का भाई है। इधर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved