img-fluid

बार-बार गुमटियां लगाने केचलते मेघदूत पर तैनात रहेगा रिमूवल अमला

January 20, 2025

  • कल भी विवाद के दौरान हुई झूमाझटकी, पुलिस बल नहीं होता तो हो जाती बड़ी घटना

इंदौर। मेघदूत उपवन की चौपाटी पर बार-बार बार लग रही गुमटियों के चलते निगम की एक रिमूवल टीम वहां दिनभर तैनात रहेगी, ताकि वहां कोई गुमटी नहीं लग सके। कल गुमटियां लगने के बाद निगमकर्मियों और चौपाटी पर दुकानें लगाने वालों का जमकर विवाद हुआ और मामला मारपीट तक जा पहुंचा, लेकिन पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और सभी को सख्ती से हटा दिया। मेघदूत चौपाटी से हटाए गए दुकानदारों ने अलग-अलग स्थानों पर चौपाटी के लिए जगह मांगी है, जबकि निगम अधिकारियों का कहना है कि उन्हें बताए गए स्थान पर चौपाटी लगाने के लिए दुकानदार सहमत नहीं हैं।


पिछले कई दिनों से चौपाटी के दुकानदार अलग-अलग स्थानों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और दो बार निगमायुक्त शिवम वर्मा से मिलकर परेशानी बता चुके हैं। कल अचानक दोपहर में कई दुकानदारों ने वहां से गुमटियां और ठेले लाकर खड़े कर दिए थे। सूचना मिलने पर निगम का अमला मौके पर पहुंचा तो विवाद ज्यादा बढ़ गया। दुकानदार और निगमकर्मियों में भिड़ंत होती रही और यह मामला और बढ़ जाता, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने बीचबचाव कर सभी को अलग-अलग कर दिया और 4 से 5 लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया था। दुकानदारों के परिवार के कई महिलाएं भी मौके पर पहुंच गई थीं और उन्होंने भी निगम अफसरों को खरी-खोटी सुनाई। इसी के चलते आला अधिकारियों के निर्देश पर कल से वहां दिनभर रिमूवल अमला तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई गुमटी वहां फिर से ना लग सके।

Share:

  • इंदौर को मुख्य सिंहस्थ केन्द्र के रूप में विकसित करेगी मोहन सरकार

    Mon Jan 20 , 2025
    सडक़ों के लिए ही ढाई हजार करोड़ अभी कर दिए मंजूर तो मार्च तक टेंडर प्रक्रिया के साथ सितम्बर तक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश इंदौर। प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ (Maha Kumbh) में भी उज्जैन (Ujjain) के अफसरों को भिजवाया, ताकि वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया जा सके। उज्जैन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved