
काराकस। लैटीन अमेरिका(latin america) से लेकर पश्चिम एशिया(West Asia) तक विकासशील देशों में लाखों लोग स्पूतनिक-वी (Sputnik V) कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की खुराक (Dose) लेने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) में पहली खुराक (1st dose) और दूसरी खुराक (2nd dose) के बीच अंतर बढ़ता ही जा रहा है. एक अनुमान के मुताबिक, रूस (Russia) ने कोविड-19 रोधी टीके (anti covid-19 vaccines) की एक अरब खुराक देने का वादा किया था, लेकिन उसने केवल 4.8% खुराकों का ही निर्यात किया है.
टीके में निवेश करने वाले रूस के सरकार नियंत्रित राजकोष के प्रमुख ने बुधवार को कहा था कि टीके की आपूर्ति की समस्या हल कर ली गई है. एस्पेरिता गार्शिया द पेरेज (88) ने मई में कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी. वह अब स्पूतनिक वी टीके की दूसरी खुराक का इंतजार कर रही हैं. वह पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित हुई. उनके जीवित रहने की उम्मीद कई दवाओं और घर पर हो रही देखभाल पर टिकी हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved