
इन्दौर (Indore)। दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे एक सब्जी व्यापारी को कार ने रौंद दिया। घटना में घायल सब्जी व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। लापरवाही कार चालक की इस लापरवाही से व्यापारी का पूरा परिवार खत्म हो सकता है।
गोविंद नगर खारचा के रहने वाले 55 साल के लवकुश पिता शिवभजन पालिया चौराहे से अरविंदो अस्पताल की ओर बीएसएफ कैंपस के पास सब्जी की दुकान लगाते थें। दो दिन पहले करीब साढ़े 9 बजे रात को लवकुश उनकी पत्नी और बेटा देवेंद्र दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच एक कार वाला कार रफ्तार से लेकर आया और कार बेकाबू होते हुए लवकुश की दुकान में घुस गई। जहां खड़े लवकुश को भी कार ने टक्कर मार दी। हादसे में लवकुश की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लवकुश के परिजन ने बताया कि घटना के दौरान लवकुश की पत्नी और 2 साल का बेटा कार आती देख दूर हट गए, नहीं तो पूरा परिवार ही खत्म हो जाता। लवकुश की करीब 15 साल पहले शादी हुई थी। मन्नतों के बाद उनके घर बेटा हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved