
इन्दौर। पिछले कुछ महीनों से मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाले पुल का निर्माण कार्य चल रहा है और मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद है, जिसके चलते दोपहिया वाहन चालक आसपास की एक दर्जन गलियों से होते हुए मालवा मिल चौराहे तक पहुंच रहे हैं। अब फजीहत रहवासियों की हो रही है। छोटी गलियों में दिनभर दोपहिया वाहनों की आवाजाही से परेशानी बढ़ गई है। पाटनीपुरा से मालवा मिल की ओर आने वाले मार्ग पर कई छोटी-छोटी गलियां अंदर बस्तियों की ओर जाती हैं, इनमें कुछ गलियां 15 फीट तो कुछ 20 से 25 फीट तक ही है,
ऐसे में दोपहिया वाहनों के गलियों से गुजरने के कारण वहां दिनभर न केवल जाम की नौबत बन रही है, बल्कि रहवासी हैरान-परेशान हैं कि उन्हें पैदल चलने की भी जगह नहीं मिल रही है। सुबह 10 बजे से लेकर देर रात तक सैकड़ों दोपहिया वाहन गलियों से गुजरते हैं और कई बार गलियों के रास्ते में खड़े किए गए दोपहिया वाहनों के कारण विवाद की स्थितियां भी बनती हैं। रहवासियों का कहना है कि उनके घरों के सामने दोपहिया वाहन या कोई सामान पड़ा होने पर आए दिन विवाद हो रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved