img-fluid

मालवा मिल पुल निर्माण के चलते एक दर्जन गलियों में दोपहिया वाहनों का आवागमन, गलियां बन गईं मेनरोड… रहवासी बोले- कैसे पैदल चलें

June 30, 2025

इन्दौर। पिछले कुछ महीनों से मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाले पुल का निर्माण कार्य चल रहा है और मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद है, जिसके चलते दोपहिया वाहन चालक आसपास की एक दर्जन गलियों से होते हुए मालवा मिल चौराहे तक पहुंच रहे हैं। अब फजीहत रहवासियों की हो रही है। छोटी गलियों में दिनभर दोपहिया वाहनों की आवाजाही से परेशानी बढ़ गई है। पाटनीपुरा से मालवा मिल की ओर आने वाले मार्ग पर कई छोटी-छोटी गलियां अंदर बस्तियों की ओर जाती हैं, इनमें कुछ गलियां 15 फीट तो कुछ 20 से 25 फीट तक ही है,


ऐसे में दोपहिया वाहनों के गलियों से गुजरने के कारण वहां दिनभर न केवल जाम की नौबत बन रही है, बल्कि रहवासी हैरान-परेशान हैं कि उन्हें पैदल चलने की भी जगह नहीं मिल रही है। सुबह 10 बजे से लेकर देर रात तक सैकड़ों दोपहिया वाहन गलियों से गुजरते हैं और कई बार गलियों के रास्ते में खड़े किए गए दोपहिया वाहनों के कारण विवाद की स्थितियां भी बनती हैं। रहवासियों का कहना है कि उनके घरों के सामने दोपहिया वाहन या कोई सामान पड़ा होने पर आए दिन विवाद हो रहे हैं।

Share:

  • MP: सिंधिया गुना की हर बच्ची के खाते में डालेंगे 500 रुपए

    Mon Jun 30 , 2025
    गुना। केंद्रीय संचार मंत्री (Union Minister for Communications) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बच्चियों (girl child) के उज्ज्वल भविष्य और आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल करते हुए गुना (Guna) संसदीय क्षेत्र की 886 बच्चियों के सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अपने निजी खर्च से खाते खुलवाए और उन खातों में अपने निजी खर्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved