img-fluid

एक्ट्रेस पर गजरे की वजह से मेलबर्न एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने रोका और..

September 09, 2025

मुंबई। ‘गाजा’, ‘जानकी जाने’ (Janaki Jaane)  और ‘नंदनम’ (‘Nandanam) जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर (Navya Nair) को हाल ही में एयरपोर्ट पर बहुत खूबसूरत गजरे के साथ स्पॉट किया गया। जूड़े में यह यूनिक गजरा लगाए उनकी फ्लाइट के भीतर से भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। खबर है कि उन्होंने 1 लाख रुपये कीमत का गजरा पहना हुआ था जिसके चलते मेलबर्न इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उन पर मोटा फाइन लगा दिया।



गजरे की वजह से लगा फाइन

सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट के मुताबिक मेलबर्न एयरपोर्ट के अधिकारियों को जब पता चला कि नव्या नायर ने एक जैस्मिन गजरा पहना हुआ है, और इसकी कीमत एक लाख रुपये है, तो उन्होंने एक्ट्रेस पर 1 लाख 14 हजार रुपये का फाइन लगा दिया। यह घटना नव्या की ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान हुई। नव्या ओणम सेलिब्रेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया गई हुई थीं।
पोस्ट पर पब्लिक का रिएक्शन

वायरल पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन गाफी एग्रेसिव है। एक शख्स ने लिखा, “लेकिन इसके लिए पेनाल्टी क्यों?” वहीं एक यूजर ने लिखा- एयरपोर्ट वालों को बस मौका मिल जाए। इसी तरह के तमाम कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट पर लोग कर रहे हैं। बता दें कि नव्या नायर ने दृश्य और दृश्य-2 में भी काम किया है। नव्या की पिछली फिल्म जानकी जाने थी।
नव्या नायर की अपकमिंग फिल्म

अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो नव्या जल्द ही ‘वराहम’ में काम करती नजर आएंगी। यह फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है। देखना होगा कि थिएटर्स में रिलीज के बाद क्या यह इस पॉपुलैरिटी को कैश कर पाती है या नहीं।

Share:

  • इमरान खान की PTI ने पीओजीबी के CM गुलबर खान समेत 11 को पार्टी से निकाला

    Tue Sep 9 , 2025
    इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने पीओजीबी (POGB) के मुख्यमंत्री गुलबर खान (Gulbar Khan) और विधानसभा के 11 अन्य सदस्यों को औपचारिक रूप से निष्कासित कर दिया है। इन पर अलग ग्रुप बनाने और पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करने का आरोप है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved