img-fluid

उत्तराखंड में भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते 9 जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी मुख्यमंत्री ने

July 11, 2023


देहरादून । उत्तराखंड में (In Uttarakhand) भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते (Due to the Red Alert of Heavy Rains) मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने प्रदेश के 9 जिलों के स्कूलों में (In the Schools of 9 Districts of the State) छुट्टी घोषित कर दी (Declared Holiday) । हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी तथा टिहरी जिला में भारी बारिश की संभावना है। लोगों से सावधान और एहतियात बरतने की अपील की गई है।


प्रदेश में मानसून सक्रिय है और भारी बारिश जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आपदा नियंत्रण में लगे सभी अधिकारी 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहें और सभी जिलों के साथ समन्वय और संवाद कायम रखें।

उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की बात भी कही। नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए उन्होंने सभी जिलों के जिलाधिकारियों से नदी के आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां बारिश की वजह से सड़कें बंद हैं, उन्हें यातायात के लिए खोला जाए। जिन-जिन स्थानों पर पर्यटक फंसे हैं, उन्हें भी सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए। कई जिलों के जिलाधिकारियों से भी उन्होंने दूरभाष के माध्यम से बात कर उनके जिलों की स्थिति जानी। भारी बारिश के मद्देनजर प्रदेश के 9 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

Share:

  • जनसुनवाई से राधाबाई के जीवन को मिलेगी नई रफ्तार

    Tue Jul 11 , 2023
    तत्कालिक जरूरतों की पूर्ति का माध्यम बन रही है जनसुनवाई कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आवेदकों को दी उनकी जरूरत के अनुसार मदद इंदौर (Indore)। इंदौर के कंडिलपुरा क्षेत्र में रहने वाली दिव्यांग महिला राधाबाई को अब अपने आगे के जीवन को चलाने के लिये एक नई रफ्तार मिलने वाली है। राधाबाई को रोजगार और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved