
भोपाल। राजधानी भोपाल में मेट्रो की सुविधा शुरू होने से पहले एक मॉक-अप यानी डमी मेट्रो आएगी। इसके अप्रैल माह में आना प्रस्तावित है। इसमें एक कोच और इंजन होगा। इसमें बैठ कर जनता मेट्रो का अनुभव ले सकेंगी। यह मॉक-अप मेट्रो बनाने वाली कंपनी एल्सटॉम बनाकर भेजेगी। जानकारी के मुताबिक इस मॉक-अप को लाने का उद्देश्य लोगों को मेट्रो के प्रति जागरूक करना है। इसे देखकर लोग मेट्रो की सुविधाओं को समझ और जान सकेंगे। अभी इसको स्थापित करने को लेकर हायर लेवल पर चर्चा चल रही है। रायपुर से ट्रैक और डिपो की पटरी की खेप भोपाल आना शुरू हो गई है। अप्रैल में ट्रैक पर पटियां बिछाने का काम भी शुरू हो जाएगा। ट्रेक पर 1080 ग्रेड की पटरियां बिछाई जाएगी। 880 ग्रेड की पटरियां डिपो में बिछाई जाएगी। जिंदल स्टील प्रा. लि. कंपनी भोपाल के लिए पटरियों की सप्लाई कर रही है। ट्रैक के लिए 2200 मीट्रिक टन और डिपो के लिए 500 मिट्रिक टन पटरियां भोपाल आएगी।
8 साल पहले शुरू हुआ प्रोजेक्ट
भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट आठ साल पहले 2014 में शुरू हुआ था। तब से लेकर आज तक 8 साल का समय पूरा हो चुका है। 2018 में भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रोजेक्ट को 2023 तक पूरा करने की समयसीमा तय की गई।
यहां बन रहे मेट्रो स्टेशन
भोपाल में एम्स से लेकर सुभाष नगर अंडरब्रिज तक आठ मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। इसमें एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, बोर्ड ऑफिस चौराहा, एमपी नगर जोन-2, केन्द्रीय विद्यालय और सुभाष नगर स्टेशन बन रहे हैं
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved