
जबलपुर। नए साल के स्वागत के साथ ही जबलपुर पुलिस प्रशासन ने हवाई यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए एक बड़ी पहल की है। लंबे समय से डुमना एयरपोर्ट पर टैक्सी चालकों द्वारा की जा रही मनमानी और अवैध वसूली की शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने अब स्मार्ट पुलिसिंग का रास्ता अपनाया है। यात्रियों को सुरक्षित सफर देने के लिए एयरपोर्ट परिसर और टैक्सियों में विशेष हेल्पलाइन क्यूआर कोड स्कैनर चस्पा किए गए हैं।
किराए की वसूली और अभद्रता से मिलेगा छुटकारा
डुमना एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों, विशेषकर पर्यटकों को अक्सर टैक्सी चालकों की मनमानी का सामना करना पड़ता था। देर रात या सुबह की फ्लाइट्स के समय यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर दोगुना-तिगुना किराया वसूलना और विरोध करने पर अभद्रता करना एक आम समस्या बन गई थी। पुलिस को लगातार मिल रही इन शिकायतों के बाद एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में इस नई प्रणाली को लागू किया गया है। अब यात्रियों को अपनी सुरक्षा या किराए को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।
स्कैनर के जरिए तत्काल मिलेगी पुलिस सहायता
पुलिस द्वारा जारी किए गए इन क्यूआर कोड्स को एयरपोर्ट के निकास द्वार, पार्किंग और सभी रजिस्टर्ड टैक्सियों के भीतर लगाया गया है। यदि कोई चालक निर्धारित सूची से अधिक किराया मांगता है या दुर्व्यवहार करता है, तो यात्री मोबाइल से इसे स्कैन कर तुरंत पुलिस को अपनी लोकेशन और समस्या भेज सकेंगे। इस सिस्टम से पुलिस के पास चालक और वाहन का पूरा डेटा तत्काल उपलब्ध हो जाएगा, जिससे त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होगी। पुलिस की इस पहल से न केवल ठगी पर लगाम लगेगी, बल्कि पर्यटन के लिहाज से शहर की छवि भी बेहतर होगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved