
जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्रातंर्गत स्कूटी सवार वन विभाग के प्रहरी व उसके बेटे को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डम्पर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाप-बेटे स्कूटी सहित नीचे गिर गये और डम्पर का चका फॉरेस्ट गॉर्ड के पैरों को कुचलते हुए आगे निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके घायल बेटे को उपचार के लिये शासकीय अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि लमकना निवासी 30 वर्षीय जयशंकर तिवारी ने अस्पताल पहुंची पुलिस को बताया कि उसके पिता राजेन्द्र तिवारी वन विभाग में प्रहरी के पद पर पदस्थ है, जो कुछ समय से बीमार रहते है। उसके पिता ने बीते दिवस उससे इंद्र्राना वन विभाग के कार्यालय चलने के लिये कहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved