
लखनऊ (Lucknow)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ-कानपुर हाइवे (Lucknow-Kanpur Highway) पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. तेज रफ्तार डंपर (high speed dumper) ने कार को टक्कर मारते हुए हाइवे किनारे खड़े 6 राहगीरों को रौंद (6 trampled pedestrians) दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत (three people died) हो गई जबकि 6 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है।
कार से टक्कर के बाद डंपर कार के ऊपर ही पलट गया जिससे वहां चीख पुकार मच गई. राहगीर घायलों की मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक तीन लोग अपनी जान गंवा चुके थे. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस क्रेन के साथ मौके पर पहुंची।
अभी भी कार में 4 से 5 लोग फंसे हुए हैं जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकालने की कोशिश हो रही है. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
ASP शशिशेखर सिंह खुद घटनास्थल पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे हैं. यह घटना उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ- कानपुर हाईवे पर आजाद मार्ग चौराहे के पास हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved