img-fluid

डूरंड कप की प्राइज मनी बढ़ी तीन गुना, 23 जुलाई से 6 टीमों के बीच होगा मुकाबला

July 18, 2025

कोलकाता. एशिया (Asia) का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट (Football tournament) डूरंड कप (Durand Cup) , 23 जुलाई को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (YBK) में शुरू होगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (Chief Minister) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इस टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगी. बंगाल की चार टीमें इसमें भाग लेंगी: मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और पहली बार खेल रही डायमंड हार्बर एफसी.


डूरंड कप की प्राइज मनी को 1.2 करोड़ रुपये से तीन गुना बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये कर दिया गया है, साथ ही विजेताओं को राष्ट्रपति भवन में प्रतिष्ठित प्रेसिडेंट कप भी प्रदान किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में इंडियन सुपर लीग (ISL) के 6 क्लबों – मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड, पंजाब एफसी, जमशेदपुर एफसी और मोहम्मडन स्पोर्टिंग सहित कुल 24 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी.

इस बार टूर्नामेंट में 24 टीमें लेंगी हिस्सा
त्रिभुवन आर्मी एफसी (नेपाल) और मलेशियाई सशस्त्र बलों की टीम टूर्नामेंट में भाग लेने वाली विदेशी टीमें होंगी. डायमंड हार्बर एफसी, मलेशिया आर्मी, आईटीबीपी, साउथ यूनाइटेड एफसी, वन लद्दाख और नामधारी एफसी जैसी टीमें इस बार डूरंड कप में डेब्यू कर रही हैं. टीमों को छह ग्रुप में बांटा जाएगा, जिसमें हर ग्रुप की टॉपर और दूसरे व तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमें नॉकआउट चरण में आगे बढ़ेंगी.

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा प्रसारण
डूरंड कप के मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और इन्हें सोनी लिव पर ऑनलाइन भी देखा जा सकता है. यह टूर्नामेंट पांच शहरों के 6 स्थानों पर खेला जाएगा: कोलकाता (युवा भारती और किशोर भारती), कोकराझार, इम्फाल, शिलांग और जमशेदपुर. विजेता को प्रेसिडेंट्स कप से सम्मानित किया जाएगा, और गोल्डन बॉल, गोल्डन बूट और गोल्डन ग्लव जीतने वाले खिलाड़ियों को एसयूवी दी जाएंगी.

Share:

  • ट्रंप से मिनरल डील कराने वाली मंत्री को जेलेंस्की ने बनाया बना दिया यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री

    Fri Jul 18 , 2025
    मुंबई। रूस के खिलाफ युद्ध (Russia War) में चौथे साल में प्रवेश करने जा रहे यूक्रेन में बड़े राजनीतिक बदलाव हुए हैं। वोलोदोमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने यूक्रेन की वित्त मंत्री यूलिया स्विरीडेन्को (Yulia Sviridenko) को प्रमोट करते हुए देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। वह 2022 में रूस के पूर्ण पैमाने पर हमले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved