img-fluid

चेकिंग के दौरान कार में मिला करोड़ों का कैश और सोना, मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

May 29, 2025

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में चेकिंग के दौरान एक कार से करीब डेढ़ करोड़ रुपये और 450 ग्राम सोना बरामद हुआ. इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद (Cash recovered) होने के चलते इनकम टैक्स विभाग की टीम को नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी. टीम को रुपये गिनने में करीब दो घंटे लग गए. फिलहाल, कार सवार एक युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

आपको बता दें कि पूरा मामला मांट थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे के जाबरा टोल प्लाजा का है, जहां पर चेकिंग के दौरान कार से मोटा कैश बरामद हुआ है. कैश के साथ करीब आधा किलो सोना भी मिला है. कैश गिनने के लिए मशीन लाई गई थी, जिससे करीब दो घंटे में गिनती पूरी हुई और पता चला कि कुल 1 करोड़ 49 लाख रुपये कैश है.


दरअसल, आयकर विभाग और पुलिस को सूचना मिली कि मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र के माधव कुंज निवासी दीपक खंडेलवाल दिल्ली से चांदी लाकर आगरा में बेचते हैं. वह चांदी बिक्री के रुपये लेकर दिल्ली भी जाते हैं. ऐसे में मथुरा की थाना मांट पुलिस ने टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कराई और मथुरा की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार को रोककर उसकी तलाशी ली. जिसमें कार से भारी मात्रा में नगदी और सोना बरामद हुआ.

मामले में एसपी ग्रामीण सुरेश चंद रावत ने बताया कि इनपुट के आधार पर आयकर विभाग एवं मांट पुलिस ने स्विफ्ट कार से एक करोड़, 49 लाख रुपये एवं करीब आधा किलो सोना बरामद किया है. रकम और सोना बरामद होने के बाद चांदी व्यवसायी दीपक खंडेलवाल से पूछताछ की जा रही है. नोटिस देकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. टीम में आयकर अधिकारी लोकेश उत्प्रेति, आयकर निरीक्षक रंजन सैनी, घनश्याम राठौर, संदीप गुप्ता, शिवम श्रीवास्तव शामिल रहे.

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट ने महिला एडीजे की चाइल्ड केयर लीव नामंजूर करने पर झारखंड हाईकोर्ट से मांगा जवाब

    Thu May 29 , 2025
    नई दिल्ली/रांची । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने महिला एडीजे की चाइल्ड केयर लीव नामंजूर करने पर (On rejection of child care leave of Female ADJ) झारखंड हाईकोर्ट से जवाब मांगा (Seeks response from Jharkhand High Court) । सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड की एक महिला एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज (एडीजे) कशिका एम. प्रसाद की ‘चाइल्ड केयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved