
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) पर ऑन-ड्यूटी थाना प्रभारी (Police Station In-charge) के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के पैर (Feet) छूने का मामला अब प्रशासनिक कार्रवाई तक पहुंच गया है। वीडियो वायरल होने के बाद TI मनीष तिवारी (Manish Tiwari) को लाइन अटैच कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे, तब वहां ऑन-ड्यूटी TI मनीष तिवारी ने पहले उन्हें सलामी दी और इसके बाद उनके पैर छू लिए। यह पूरा घटनाक्रम किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर सवाल उठने लगे। पुलिस विभाग के नियमों के अनुसार, वर्दीधारी अधिकारी का ड्यूटी के दौरान इस तरह किसी धार्मिक गुरु के पैर छूना वर्दी की गरिमा और सेवा नियमों के खिलाफ माना जाता है। इसी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और नियमों के उल्लंघन के आधार पर TI मनीष तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया।
इस कार्रवाई को वर्दी के सम्मान और निष्पक्षता बनाए रखने की दृष्टि से देखा जा रहा है। पुलिस महकमे ने साफ संकेत दिया है कि ड्यूटी के दौरान व्यक्तिगत आस्था और आधिकारिक आचरण की सीमाएं स्पष्ट रूप से तय हैं। फिलहाल मामला चर्चा में बना हुआ है। गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा करने के लिए रायपुर पहुंचे हुए हैं। उनके लाखों की संख्या अनुयायी हैं। उनकी कथा में भारी भीड़ होती है। वह राजनीतिक मुद्दों पर ही बयानबाजी करते रहे हैं। हाली ही में उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा भी उठाया था।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved