img-fluid

GT vs SRH मैच के दौरान शुभमन गिल की अंपायर से हुई तीखी बहस, बोले- कभी-कभी बहुत…

May 03, 2025

नई दिल्‍ली । सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) के कप्तान शुभमन गिल(captain Shubman Gill) अंपायरों के फैसलों(umpires’ decisions) से ज्यादा खुश नजर नहीं आए। पहले बैटिंग करते हुए उन्हें विवादित फैसले का शिकार होना पड़ा जब 76 के निजी स्कोर पर थर्ड अंपायर ने उन्हें रन आउट दिया। थर्ड अंपायर के इस फैसले से गिल इस सीजन के अपने पहले शतक से चूक गए। वहीं इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग के दौरान अभिषेक शर्मा के खिलाफ थर्डर अंपायर के फैसले को लेकर भी नाराज नजर आए और अंपायरों से बहस करते दिखे। गिल को आमतौर पर इतना गुस्सा नहीं करते, हालाकि मैच के बाद उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है।


शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा, “मेरे और अंपायर के साथ थोड़ी चर्चा हुई, कभी -कभी बहुत सारी भावनाएं शामिल होती हैं क्योंकि आप अपना 110 प्रतिशत देते हैं, कुछ भावनाएं होने के लिए बाध्य हैं।”

गुजरात टाइटंस ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से धूल चटाई। इस जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

टीम के प्रदर्शन को लेकर कप्तान बोले, “निश्चित रूप से यह योजना नहीं थी कि (20 ओवरों में सिर्फ 22 डॉट बॉल खेलने पर)। एकमात्र बातचीत यह थी कि हम उस खेल को खेलने की कोशिश करें जो हम अब तक खेल रहे हैं। काली मिट्टी की पिच छक्कों को हिट करना आसान नहीं है, लेकिन जिस तरह से मैं साईं और जोस खेलते हैं, मुझे लगता है कि स्कोरबोर्ड को टिक करने के तरीके पर हमें समझ है।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमने कभी वह बातचीत की है जहां हम में से एक को वहां होना है। हम सभी रन के लिए उत्सुक और भूखे हैं और टीम के लिए सबसे अच्छा है। फील्डिंग एक ऐसी चीज थी जिसके बारे में हम हर खेल से पहले बात करते हैं, हम अब तक औसत रहे हैं लेकिन आज जिस तरह से हमने प्रदर्शन किया है उससे खुश है। जब आप इन मैदानों पर बचाव कर रहे होते हैं, तो हर कोई चुना जाता है, विकल्प होना हमेशा अच्छा होता है।”

Share:

  • भोपाल में हिंदू लड़कियों से रेप और ब्लैकमेलिंग के मुख्य आरोपी फरहान का एनकाउंटर

    Sat May 3 , 2025
    भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में गिरोह बनाकर हिंदू युवतियों (Hindu girls) से रेप, ब्लैकमेलिंग और ‘लव जिहाद’ (‘Love Jihad’) के गंभीर मामले में मुख्य आरोपी फरहान (Farhan) का शॉर्ट एनकाउंटर हो गया है. दरअसल, आरोपी फरहान ने पुलिस कस्टडी से फरार होने की कोशिश की, इस दौरान उसके पैर में गोली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved