img-fluid

तलाशी में ED को वॉशिंग मशीन में मिले करोड़ों रुपये, इन कंपनियों के ठिकानों पर दी दबिश

March 27, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। FEMA यानी विदेशी मुद्रा कानून (forex law)के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कई शहरों में कुछ कंपनियों के ठिकानों (corporate locations)पर दबिश (raid)दी। तलाशी के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी को करोड़ों रुपये की नकदी मिली है। खास बात है कि ईडी को मिली रकम में एक स्थान पर वॉशिंग मशीन में छिपाकर रखी गई नकदी भी मिली है। एजेंसी ने जानकारी दी है कि 47 बैंक खातों से लेन-देन पर भी रोक लगा दी गई है।

ईडी ने एक बयान में कहा कि कैपरीकोरनियान शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों और इसके निदेशकों विजय कुमार शुक्ला और संजय गोस्वामी तथा संबंधित कंपनियों के परिसरों में तलाशी ली गई। हालांकि, ईडी ने यह नहीं बताया कि दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता में विभिन्न स्थानों पर और हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ये तलाशी कब ली गईं।


संघीय एजेंसी के अनुसार, इन संबद्ध कंपनियों में लक्ष्मीटन मैरीटाइम, हिंदुस्तान इंटरनेशनल, राजनंदिनी मेटल्स लिमिटेड, स्टवार्ट अलॉयज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, भाग्यनगर लिमिटेड, विनायक स्टील्स लिमिटेड, वशिष्ठ कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और उनके निदेशक/साझेदार संदीप गर्ग, विनोद केडिया एवं अन्य के परिसरों की तलाशी ली गई।

एजेंसी ने यह भी उल्लेख नहीं किया है कि कहां ‘वाशिंग मशीन’ में नकदी रखी गई थी जिसे जब्त किया गया है। तलाशी के दौरान, 2.54 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी मिली, जिसका एक हिस्सा ‘वॉशिंग मशीन’ में छिपा कर रखा गया था।

ईडी को ‘विश्वसनीय सूचना’ मिली थी कि कंपनियां भारत से बाहर बड़े स्तर पर फॉरेन एक्सचेंज भेजने में शामिल हैं। इन कंपनियों ने सिंगापुर की गैलेक्सी शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स और होराइजन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स को 1800 करोड़ रुपये भेजे हैं। इन दोनों कंपनियों को संभालने का जिम्मा एंथनी डि सिल्वा के पास है।

Share:

  • 400 रुपये प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी देंगे, कांग्रेस का वादा: मोदी सरकार के 10 साल रहे ‘अन्याय काल’

    Wed Mar 27 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। कांग्रेस (Congress)ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार(Central government) के पिछले 10 वर्ष श्रमिकों के लिए ‘अन्याय काल’(‘Injustice Period’) वाले रहे हैं। मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि यदि वह सत्ता में आती है, तो ‘श्रमिक न्याय’ के माध्यम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved