img-fluid

चुनाव के दौरान एक नंबर में लोगों ने बताई थी ड्रेनेज की समस्या कल हो गया भूमिपूजन

December 24, 2023

वार्ड क्रमांक 12 से हुई शुरुआत, तीन स्थानों पर डलेगी ड्रेनेज लाइन, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने किया भूमिपूजन

इन्दौर। चुनाव प्रचार के दौरान विधानसभा एक में लोगों ने कई प्रकार की समस्याएं बताई थीं, जिसके निराकरण का काम कल से शुरू कर दिया गया है। प्राथमिकता के तौर पर कल वार्ड क्रमांक 12 में तीन स्थानों पर ड्रेनेज लाइन का भूमिपूजन किया गया।


चुनाव प्रचार के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं की सूची बनाई थी। कहीं ड्रेनेज के काम थे तो कहीं बोरिंग की लाइन नहीं डली थी। कहीं लोग सडक़ों के खराब होने से परेशान थे। इन सभी कामों को अब प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। कुछ कामों के टैंडर जारी होंगे तो कुछ काम झोनल कार्यालय से ही हो जाएंगे,।वहीं विधायक निधि से होने वाले कार्यों की सूची भी तैयार की जा रही है। इसकी शुरुआत विधायक पुत्र पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कल वार्ड क्रमांक 12 से की। उन्होंने यहां तीन स्थानों पर ड्रेनेज लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। वार्ड के कर्मानगर, गोविंद कालोनी एवं गोविंद कालोनी की सब्जी मंडी की ड्रेनेज लाइन का कल भूमिपूजन किया गया।

विजयवर्गीय ने बताया कि कुल 28 लाख की लागत से यह काम होना है। चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने यहां की समस्यां बताई थी और कहा था कि ड्रेनेज लाइन के कारण यहां लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों ने विजयवर्गीय को क्षेत्र के हालात भी बताए थे। चूंकि यह समस्या गंभीर थी, इसलिए इसका भूमिपूजन कर ठेकेदार को काम पूरा करने को कहा गया है। विजयवर्गीय ने कहा कि जितने भी वादे चुनाव प्रचार के दौरान किए गए थे, सभी को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।

Share:

  • स्कूलों में नवाचार... अब क्रिसमस के बाद छुट्टियां खत्म

    Sun Dec 24 , 2023
    सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक इन्दौर। सरकारी स्कूलों में साल के आखिर में क्रिसमस के बाद अवकाश दिया जाता रहा है, लेकिन इस बार शिक्षा विभाग की ओर से नई व्यवस्था शीतकालीन अवकाश को लेकर की गई है, जिसमें क्रिसमस के बाद होने वाले अवकाश को आगे बढ़ा दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved