
महिदपुर। महिदपुर में किसानों के खाते में 254 करोड़ के बीमा राशि को लेकर पूर्व विधायक बहादुरसिंह चौहान ने एसडीएम बृजेश सक्सेना को ज्ञापन दिया है। साथ ही किसानों की समस्या का निराकरण करने की मांग की है।
शहर के पुराने बस स्टैंड पर आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बहादुरसिंह चौहान ने ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महिदपुर से भारतीय जनता पार्टी विधानसभा का चुनाव जरूर हारी है लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के कारण ग्रामीणों के काम निरंतर जारी रहेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री से चर्चा कर महिदपुर के विकास में हर संभव कदम उठाए जाएंगे। सभा के बाद शहर में किसानों द्वारा जुलूस भी निकाला गया जो कृषि उपज मंडी में समाप्त हुआ। इस दौरान मंच पर रीता बडग़ुर्जर, उमा पांडे, अन्नपूर्णा परमार, पदमसिंह आंजना, संदीप व्यास, हाकमसिंह आंजना, निर्भयसिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नीता तिवारी ने किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved