
हैदराबाद। हैदराबाद के रमंतापुर इलाके (उप्पल पुलिस स्टेशन क्षेत्र) में सोमवार देर रात जन्माष्टमी शोभा यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भगवान कृष्ण की शोभा यात्रा के दौरान एक रथ ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों के संपर्क में आ गया। इसके चलते करंट फैल गया और मौके पर अफरातफरी मच गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
स्थानीय निवासी जगदीश ने बताया, ‘हर साल यह शोभा यात्रा होती है। इस साल भी यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर थी और संगम की ओर बढ़ रही थी। तभी बिजली की तारें बारिश के पानी और रथ के संपर्क में आ गईं। लोग तुरंत CPR देने लगे और एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन देर हो गई। कई लोगों को स्थानीय वाहनों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय अस्पताल में सही इलाज न मिलने से उन्हें गांधी अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।’
हादसे में अपने चचेरे भाई को खो चुके साई किरण ने कहा, ‘कल रात मेरी आंखों के सामने मेरा भाई करंट लगने से चला गया। यात्रा लगभग खत्म ही हो रही थी कि तारें रथ से टकरा गईं। लगभग नौ से 14 लोग करंट की चपेट में आए। इनमें से पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।’
मामले में उप्पल पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि ‘यह हादसा तब हुआ जब रथ ऊपर से गुजर रही बिजली के तार के संपर्क में आ गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।’ हादसे की गंभीरता को देखते हुए मशर्रफ अली फारूकी, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD), ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा, ‘जांच में पता चला है कि टीवी केबल कनेक्टर बिजली की लाइनों से टकरा गए और तार रथ से जुड़ गया। इसी से यह दर्दनाक हादसा हुआ। मैंने पूरी घटना की जानकारी ली है और इसे उपमुख्यमंत्री के सामने रखूंगा। मृतकों के परिवारों को आर्थिक मदद देने पर भी चर्चा की जाएगी।’ वहीं तेलंगाना के आईटी मंत्री डी श्रीधर बाबू ने सोमवार, रविवार को बिजली का करंट लगने से हुई पांच लोगों की मौत की जांच के आदेश दिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved